धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने से समृद्धि मिलती है:  विकास  

धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने से समृद्धि मिलती है:  विकास  

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नवयुवक क्लब की तरफ से ओल्ड फरीदाबाद की पुरानी चुंगी ठाकुरवाडा में पांचवां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में मुख्य रूप से वरिष्ठ इनेलो नेता विकास चौधरी ने ज्योत प्रचण्ड करके महामाई का गुणगान किया।

इस मौके पर विकास चौधरी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें धार्मिक अनुष्ठानों के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए क्योंकि धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने से जहां मनुष्य को सद्बुद्धि मिलती है वहीं उनके दुख-दर्द भी दूर होते है। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज की अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को भी समाज में शांति एवं समृद्धि के लिए इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक करने चाहिए, इससे जहां हमारे अंदर अच्छे विचार आते है वहीं युवा पीढ़ी की भी धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह गलत संगतों का त्याग करके धार्मिक अनुष्ठानों में ज्यादा से ज्यादा भाग लें ताकि उनके अंदर अच्छे विचारों का आगमन हो सके। इससे पूर्व जागरण में आने पर नवयुवक क्लब के पदाधिकारियों ने चौधरी का स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर रोहताश पहलवान, अशोक गोयल, पार्षद सुंदर माहौर, विनोद भाटी, अशोक प्रधान, पवन सैनी, मनोज सैनी, हीरा सैनी, राजबीर, उमेश, हेमंत पांचाल, दीपक, बिजेंद्र, राहुल शर्मा, राकेश, विक्की, सतीश, नारायण सैनी सहित लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY