पंडित एलआर कॉलेज की छात्रा ने आर्किटेक्ट में हासिल किया द्वितीय स्थान

पंडित एलआर कॉलेज की छात्रा ने आर्किटेक्ट में हासिल किया द्वितीय स्थान
pt lr college of technology,
टॉपर निधि रॉय को सम्मानित करते हुए अध्यापक

-बेटी ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर दिया गर्व का मौका
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। बेटी नहीं है किसी से कम, बेटी से मिलेगा देश को दम। यह पंक्ति बल्लबगढ़ स्थित पंडित एल आर कॉलेज की द्वितीय सत्र की छात्रा निधि राय पर सटीक बैठती है। डिप्लोमा इन आर्किटेक्ट में शिक्षा प्राप्त कर रही निधि राय ने हरियाणा टेक्निकल बोर्ड ऑफ आर्किटेक्चर में पूरे हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल शहर का नाम रोशन किया है बल्कि बेटियों का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है।
निधि राय ने बताया कि उसे बचपन से ही ड्राइंग बनाने का शौक था। जिसके बाद उन्होंने आर्किटेक्ट में ही शिक्षा लेने का फैसला लिया। निधि ने प्रथम सत्र में भी टॉप किया था। जिसके बाद द्वितीय सत्र में यह सिलसिला जारी है। निधि ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र राय सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और दिन-रात देश की सेवा में तत्पर हैं। उनके द्वारा मिले जज्बे के कारण वह डिप्लोमा पूरा करके बैचलर इन आर्किटेक्ट करेगी। जिससे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर वह आइपीएस ऑफिसर बन सके। ताकि अपने पिता की तरह वह भी देश की सेवा कर सके।
निधि की कामयाबी पर कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने खुशी जताते हुए कहा कि निधि ने डिप्लोमा इन आर्किटेक्ट में पूरे हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल पंडित एल.आर. कॉलेज का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे हरियाणा में बेटियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। एलसी भारद्वाज ने कहा कि वह दिन टल गए जब बेटियों को बोझ समझा जाता था, लेकिन आज के आधुनिक दौर में लड़कियां लडक़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। एलसी भारद्वाज ने बताया कि पंडित एल आर कॉलेज की कामयाबी का विजय रथ यही नहीं रूका बल्कि डिप्लोमा इन आर्किटेक्ट कर रहे प्रथम सत्र के पवन कुमार ने भी हरियाणा प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
एलसी भारद्वाज का कहना है कि पंडित एल. आर. कॉलेज बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज से हर वर्ष हरियाणा प्रदेश में टॉपर निकलते हैं। जो फरीदाबाद शहर का नाम रोशन करते हैं।

LEAVE A REPLY