खुशहाली व समृद्धि के लिए लगाता है पंखा मेला : सिंगला

खुशहाली व समृद्धि के लिए लगाता है पंखा मेला : सिंगला
lakhan singla
पंखा मेला के दौरान बैठक में मौजूद कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला

-प्रसिद्ध पंखा मेले की तैयारियों को लेकर कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
todaybhaskar.com
faridabad। ओल्ड फरीदाबाद के प्रसिद्ध पंखा मेला को लेकर रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी की एक बैठक पथवारी मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने की। बैठक में कमेटी के चेयरमैन शिवशंकर भारद्वाज, प्रधान बिट्टू कंसल व कोषाध्यक्ष बालकिशन गोयल ने पंखा उठाया और इस बार मेले को सफल बनाने की जिम्मेदारी ली।
बैठक में चेयरमैन शिवशंकर भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर लगने वाले पंखा मेला को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। उनके नेतृत्व वाली समिति ने इस बार पंखा उठाते हुए मेले को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि यह मेला दसियों वर्षाे से यहां लगाया जाता है, जिसमें फरीदाबाद ही नहीं अपितु देश के दूसरे राज्यों से भी कलाकार आकर लोगों का मनोरंजन करते है और यह मेला फरीदाबाद ही नहीं अपितू हरियाणा सहित देश के अन्य लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है।
पंखा मेला के आयोजन के बारे मेें उन्होंने बताया कि कहा जाता है कि वर्षाे पूर्व क्षेत्र में एक आपदा आई थी, जिसे दूर करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने पंखा उठाया और मेले का आयोजन किया, जिसके बाद वह आपदा दूर हो गई, तभी से इस हर वर्ष इस मेले का प्रचलन शुरु हुआ है, जो आज तक जारी है।
हर वर्ष यह मेला इसलिए आयोजित किया जाता है कि ताकि समाज में भाईचारा व शांतिप्रिय माहौल रहे।
बैठक में कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने समिति के सभी सदस्यों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी मेले को सफल बनाने में सभी सदस्य पूरी मेहनत व कर्मठता से कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने में वह हरसंभव सहयोग करेंगे क्योंकि इस मेले के आयोजन से क्षेत्र में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है और वैसे भी यह मेला क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले के लिए भी गौरव का विषय है। बैठक में रक्षाबंधन पंखा मेले कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान जवाहर ठाकुर, महासचिव, सुनील गोयल, नीरज गुप्ता, गुरुप्रीत सिंह लहरी, मुकेश गुप्ता व विजय कुमार, उपप्रधान, संदीप वर्मा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY