एनजीओ ने लोगों को सिखाए हीलिंग के तरीके 

एनजीओ ने लोगों को सिखाए हीलिंग के तरीके 
dr bk chandrashekar
कैंसर से जंग जीतने वाले डा बीके चन्द्रशेखर कुल्लू में सेल्फ हीलिंग रिट्रीट कैंप में प्रतिभागियों के साथ।
-सिग्फा सॉल्यूशंस संस्था ने लोगों को बताए खुद का उपचार करने के उपाय
todaybhaskar.com
faridabad| खुद कैंसर को मात देने के बाद अब डा बीके चन्द्रशेखर आम से लेकर खास वर्ग के लोगों को सुखद और आनन्दमय जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साइको न्यूरोबिक्स तकनीक से उन्होंने पहले अपना कैंसर ठीक किया अब वह देश और दुनिया में घूमकर लोगों को रोगमुक्ति दे रहे हैं।
चन्द्रशेखर ने फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में आध्यात्मिक संस्था सिग्फा का मुख्यालय स्थापित किया है।
सिग्फा ने मशहूर टूरिस्ट केंद्र कुल्लु में पांच दिवसीय सेल्फ हीलिंग रिट्रीट कैंप का आयोजन किया। तीर्थन नदी के किनारे लगे इस कैंप में लोगों को ईश्वरीय ऊर्जा द्वारा खुद को ठीक करने के तरीके बताए गए।
डा बीके चन्द्रशेखर ने बताया कि कैंप में लोगों के शरीर में मौजूद सातों चक्रों और शरीर के औरा की यूनिवर्सल एनर्जी स्कैनर द्वारा जांच की गई। इसके अलावा तनाव मुक्ति एवं ध्यान केंद्रित करने की तकनीकें भी सिखाई गईं।
मष्तिस्क की नाडिय़ों में ब्लॉकेज को खोलने, स्वयंशक्ति विकास की क्रियाएं, लाइफ स्टाइल से पैदा होने वाले रोगों पर नियंत्रण करने आदि के बारे में लोगों को ट्रेनिंग दी गई।
इसके अलावा प्रतिभागियों को नदी को पार करने, पहाड़ों पर चढऩे आदि खेलों द्वारा भी प्रसन्नचित रहने के तरीके बताए गए। सिग्फा एनजीओ के संस्थापक डा बीके चन्द्रशेखर ने बताया कि वह साइको न्यूरोबिक्स तकनीक से लोगों को उनके जीवन को सुखद बनाने में मदद कर रहे हैं। इस काम में परमात्मा की कृपा और खुद की भावना सबसे ज्यादा काम करती है। वह कहते हैं कि लोगों को अपना कर्म करते हुए प्रसन्न रहना चाहिए और परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY