ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए समर्पित पवन हास्पिटल

ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए समर्पित पवन हास्पिटल
dr pawan singh
अस्पताल के संस्थापक डॉ. पवन सिंह

-सामान्य डिलिवरी और जोड़ों की सर्जरी के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध है अस्पताल
-दूर इराज इलाकों से इलाज के लिए चले आते हैं लोग
todaybhaskar.com
faridabad। ग्रामीण इलाके में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल के बारे में सोचना भी अचंभे की बात हो सकती है लेकिन समयपुर रोड सेक्टर 56 स्थित पवन हास्पिटल न केवल इस अचंभे को बढ़ा रहा है बल्कि लोगों की सेवा में दिन रात रत है।
अस्पताल के संस्थापक डॉ. पवन सिंह ने बताया कि उन्होंने शुरू से ही किसी शहर में अस्पताल खोलने का सपना नहीं देखा बल्कि ग्रामीण जनता की सेवा को अपना ध्येय बनाया। यही कारण है कि गत 12 वर्षों से समयपुर रोड सेक्टर 56 स्थित उनका पवन हास्पिटल न केवल सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है बल्कि एक मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का दर्जा रखता है। 65 बेड़ की क्षमता रखने वाला यह अस्पताल आईएसओ सर्टिफिकेट भी रखता है जिससे यहां की टीम की योज्यता एवं विश्वसनियता के बारे में पता चलता है।
डॉ. पवन सिंह ने बताते हैं कि यहां सामान्य ओ.पी.डी सुविधा सहित 24 घंटे खुला रहने वाला मेडिकल स्टोर भी संचालित है। वहीं अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे आई.सी.यू, आईसीसीयू, एनआईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही जनरल और प्राइवेट वार्डों वाले इस अस्पताल में विशेषज्ञ आर्थो, गाइनी, जच्चा बच्चा, पीडियाट्रिक्स, न्यूरो सर्जन आदि बैठते हैं।

नॉरमल डिलिवरी के लिए मशहूर
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले प्राइवेट अस्पतालों को डिलिवरी के लिए अच्छा नहीं मानते हैं। उनके अनुसार प्राइवेट अस्पताल पैसे बनाने के लिए सर्जरी से बच्चे पैदा करने पर ध्यान देते हैं। लेकिन पवन हास्पिटल के मामले में उनकी यह बात गलत साबित हो जाती है। यह अस्पताल अब आठ हजार से ज्यादा नॉरमल डिलिवरी करवा चुका है। जिससे ग्रामीण इलाकों के लोग जच्चा को यहां लेकर आने में कोई दिक्कत महसूस नहीं करते हैं। 

हजारों आप्ररेशन खाते में
समयपुर रोड स्थित पवन हास्पिटल के खाते में हजारों सफल आप्ररेशन भी हैं। गांव के आस-पास इलाकों से व शहर में दूर-दूर से लोग यहां आप्रेशन करवाने के लिए पवन हास्पिटल का ही चयन करते हैं। डा. पवन अब तक यहां करीब 12 हजार से अधिक सफल सर्जरी कर चुके हैं। जिसमें जोड़ों व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बड़ी संख्या में मामले शामिल हैं।

गांवों में है अधिक पहुंच
पवन हास्पिटल की पहुंच समयपुर, करनेरा, धौज, बीजोपुर, पाली, सिरौही, खोरी के लोग पवन हास्पीटल की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिससे कहा जा सकता है कि इस अस्पताल ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया है।
एम.डी. फिजीशयन डॉ. पवन सिंह ने बताया कि घुटने रिप्लेसमेंट, कुल्हा बदलने, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोगों में उनके अस्पताल का बड़ा नाम है। जिसको बनाए रखने व बढ़ाने में वह निरंतर कार्य करते हैं।

LEAVE A REPLY