लोग शिल्प बनाते हैं, सरदार हुसैन शिल्पकार बनाते हैं

लोग शिल्प बनाते हैं, सरदार हुसैन शिल्पकार बनाते हैं
sardar hussain shilp guru

-1998 में राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने शिल्प गुुुरु अवार्ड से नवाजा था
Yashvi Goyal
Faridabad। शिल्प गुरु वह होता है जो औरों को शिल्प सिखाता है। शिल्पकार बनाता है, उसे शिल्प गुरु अवार्ड से नवाजा जाता है और मुझे सन् 1998 में भारत के राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने शिल्प गुुुरु अवार्ड से नवाजा था। यह बात शिल्पगुरु सरदार हुसैन ने बताई।
हुसैन बताते हैं कि 1981 में जब मुझे नेशनल अवार्ड से नवाजा गया तो मैंने इस कला को जिंदा रखने के लिए औरों को यह काम सिखाना शुरू कर दिया। कईयों को शिल्पकार बनाया है। तब मुझे शिल्प गुरु अवार्ड से नवाजा गया। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला में पेंटिंग ब्लॉक एवं लकड़ी का सामान लेकर पहुंचे सरदार हुसैन शिल्प गुरु अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह यहां जब पहला मेला सन् 1987 में लगा था तब से आ रहे हैं। लेकिन लोगों में इस कला की कद्र कम होती जा रही है। अब लोग मेडल मैन (नामचीन शोरूम) से यह ब्लॉक खरीदना पसंद करते हैं। जबकि वह नामचीन लोग हमसे ही सारा सामान खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि वह लंदन, जर्मनी, कनाड़ा, चाइना जैसे कई बड़े देशों में इस कला का परिचय करवा चुके हैं। विदेशों में कला की कद्र खूब होती है। वहां के लोग तो सिर्फ यह पूछते हैं कि यह हाथ से कैसे बनाया और मुंह मांगे दाम दे देते हैं। ब्रिटिश सम्राज्य का राज देख चुके सरदार हुसैन ने बताया कि पहले लोग सिल्क और कॉटन के कपड़ों पर इन ब्लॉक की मदद से पेंटिंग किया करता थे, लेकिन आज लोगों के पास समय कम है तो यह कला भी लुप्त होने के कगार पर है। आज के युवा इस कला में कम ही रुझान दिखा रहे हैं।

#हुसैन के घर में सात नेशनल अवार्ड
सरदार हुसैन ने बताया कि उन्होंने अपने भाई, उनके बच्चे और अपने बच्चों को यह कला सिखाई। उनके बच्चों ने इस कला को जिंदा रखने के लिए बहुत काम किया है। इसी कारण अब तक उनके घर में सात नेशनल अवार्ड आ चुके हैं।

#50 से 200 रुपये तक मिल रहे हैं पेंटिंग ब्लॉक
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में स्टॉल नंबर 1023 पर यह पेंटिंग ब्लॉक 50 से लेकर 200 रुपये तक में बिक रहा है। वहीं सिल्क के कपड़े पर पेंटिंग करने के लिए फाइन ब्लॉक मौजूद है।

#क्या काम होता है पेंटिंग ब्लॉक से
सरदार हुसैन शिल्प गुरु ने बताया कि यह पेंटिंग ब्लॉक कपड़ों पर कारीगरी एवं मेहंदी लगाने के काम में आते हैं।

फोटो- सूरजकुंड मेला में पेंटिंग ब्लॉक के स्टॉल पर सरदार हुसैन।

LEAVE A REPLY