दाना-पानी को तरस रहे मंत्री विपुल गोयल के पंछी, देखें वीडियो

दाना-पानी को तरस रहे मंत्री विपुल गोयल के पंछी, देखें वीडियो
project panchi

-सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क के पेड़ों पर पंछियों के लिए प्रोजेक्ट दाना पानी के तहत पॉट्स लटका कर लूटी थी वाहवाही, जमीनी हकीकत कुछ और
Yashvi Goyal
Faridabad। हरियाणा सरकार के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित टाउन पार्क में पंछी दाना-पानी के लिए तरस रहे हैं। जबकि मंत्री जी पंछियों को दाना पानी देने के नाम पर पूरी वाहवाही लूट चुके हैं। लेकिन बेजुबान परिंदे अपनी शिकायत भी नहीं कर सकते।
पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने प्रकृति को बचाने एवं पर्यावरण को बनाए रखने के लिए गत वर्ष 22 अप्रैल को प्रोजेक्ट पंक्षी लांच किया था। जिसका उद्धाटन करने के लिए स्वयं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी आई थी। उस दौरान शहर ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में मंत्री विपुल गोयल के इस नेक कार्य की चर्चा हुई। प्रोजेक्ट लांच तो बड़े स्तर पर हुआ लेकिन रख-रखाव के अभाव में आज शहर के बीचों-बीच स्थित टाउन पार्क जैसे विशाल पार्क में एक भी पेड़ पर पंछियों के दाना-पानी के लिए पॉट्स नहीं है। पार्क में पंछियों को पानी मिल भी रहा है तो इसलिए कि एक जगह पानी जमीन पर बिखरने के कारण जमा हुआ था। जिससे पंछी पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे थे।
प्रोजेक्ट लांच के समय मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों से कहा था कि शहर में 15-20 स्थानों की पहचान भी की जाएगी जहां पर पक्षियों के लिए दाना डालने व पानी की व्यवस्था की जा सके लेकिन प्रोजेक्ट की वाहवाही लूटने के बाद पंछियों के इस नेक काम को पूरा करना शायद मंत्री जी भूल गए।

 

LEAVE A REPLY