बल्लबगढ़ में की गई गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रिहर्सल

बल्लबगढ़ में की गई गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रिहर्सल
praid
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूर्वाभ्यास करते छात्र
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बल्लबगढ़ उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल आज यहां समारोह स्थल दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार की देखरेख में हुई।
इसके अन्तर्गत किए गए मार्च पास्ट के पूर्वाभ्यास में हरियाणा पुलिस,हरियाणा होमगार्ड एन.सी.सी. सीनियर विंग अग्रवाल ब्वॉयज कालेज,एन.सी.सी. जूनियर विंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लबगढ़, एन.एस.एस. राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लबगढ़ तथा अग्रवाल गल्र्स व सेन्ट जॉन स्कूल के बच्चे शामिल थे।
इसके अलावा लगभग 15 विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट,सामूहिक पी.टी. व डम्बल लेजियम प्रदर्शन का पुर्वाभ्यास किया गया। श्री राजेश कुमार ने बताया कि समारोह में प्रदर्शित किए जाने वाले सभी निर्धारित कार्यक्रमों की आगामी 23 जनवरी को की जाने वाली रिहर्सल के उपरान्त 24 जनवरी को फाईनल व फुल ड्रैस रिहर्सल करवाई जाएगी।
आज के पूर्वभ्यास कार्यक्रम में नगर निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अनिल रखेजा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा,सेवानिवृत डी.पी. धर्मवीर के अलावा शिक्षा विभाग,सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग सहित अन्य कई सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY