स्वच्छ भारत अभियान का उड़ रहा मजाक 

स्वच्छ भारत अभियान का उड़ रहा मजाक 
faridabad nagar nigam,

-दो माह से सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे सेक्टर-55 वासी
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। सेक्टर-55 में सीवर जाम की समस्या के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बनाकर रख दिया है। क्षेत्र में पिछले दो माह से सीवर जाम है जिसको लेकर वह कई बार विधायक से संपर्क कर चुके हैं लेकिन हर बार दिलासा देने के अलावा कोई काम नहीं किया जाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में स्वच्छ भारत अभियान एक जुमला साबित हो रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी का तमगा मिलने के बाद भी हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोगों का गुस्सा गंदगी को लेकर फूट जाता है। जिस पर खट्टर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती। इतना ही नहीं स्थानीय विधायक को विधानसभा में बढ़ रही समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
स्थानीय निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय विधायक नगेंद्र भड़ाना इलाके की किसी भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालात यह है कि पिछले दो माह से सीवर जाम है। जिस कारण से सीवर का पानी घरों तक आने लगा है।
सत्यानारण शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में स्वच्छ भारत अभियान एक जुमला बन कर रह गया है। विधायक के कान पर जूं नहीं रेंगती तो अधिकारी सुनवाई नहीं करतें। जिस कारण से सेक्टर-55 के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

लोगों की समस्या को देखते हुए पिछले दो माह से एक्सईएन एवं निमायुक्त को लिखित शिकायत दे रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निगम सदन की बैठक में भी शिविर जाम का मुद्दा उठा था लेकिन बैठक राजनीति की भेंट चढ़ गई और मुद्दे गायब हो गए।
-मुकेश डागर, पार्षद जेठ एवं भाजपा युवा नेता

LEAVE A REPLY