सतयुग दर्शन वसुन्धरा में निकाली शोभा यात्रा

सतयुग दर्शन वसुन्धरा में निकाली शोभा यात्रा
satyug darshan faridabad,

todaybhaskar.com
faridabad। गांव भूपानी स्थित सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी-यज्ञ महोत्सव के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभा-यात्रा में आगे-आगे सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ की सवारी, मार्ग के दोनों ओर श्रद्धा और विश्वास को प्रकट करता बैंड, पीछे-पीछे अपने हार्दिक उद्गारों को नृत्य-शैलियों के द्वारा व्यक्त करते सुसज्जित बाल कलाकारों तथा प्रसन्नमुद्रा में सफेद पोशाक में गुलानरी दुपट्टे ओढ़े हुए सजनों की लमबी कतारें देखते ही बनती थीं।
इस अवसर पर शोभा-यात्रा जब समभाव-समदृष्टि के स्कूल च्च्ध्यान-कक्षज्ज् में पहुंची तब वहां ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन ने कहा कि आज युग परिवर्तन की कगार पर खड़ा है। ऐसे में सजनों के भावों-स्वभावों में व्यवहारिक स्तर पर क्रांतिकारी परिवर्तन की आवश्यकता समय की सर्वप्रथम मांग है। इसी उद्देश्य की पूर्ति्त हेतु ध्यान कक्ष से सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ में वर्णित युवावस्था की भक्ति अर्थात् समभाव-समदृष्टि की युक्ति के अनुसार सजन भाव अपनाने का आवाहन निरंतर दिया जा रहा है।
सजन कहा कि वस्तुत: समभाव-समदृष्टि ही आदि काल से सृष्टि का आधारभूत सत्य है और युगों-युगों से ईश्वर की मूल प्रकृति को प्रदर्शित करने वाला प्रमुख भाव है। अत: केवल इसी भाव की पुन: हर मानव के ह्मदय में स्थापना से ही पारिवारिक, सामाजिक व वैश्विक शांति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और इस प्रकार सतयुग की परिकल्पना का आदर्श समाज के रूप में साकार दर्शन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानव जाति को सच्चाई-धर्म की सही राह दिखाने वाला यह स्कूल अपने आप में पूरे विश्व में पहला है जिसमें प्रवेश हेतु आयु-सीमा, जात-पात व फ़ीस आदि का कोई सवाल नहीं है। जो भी सजन सीस अर्पण कर यानि अपने हर अज्ञान-ज्ञान-विज्ञान का परित्याग कर, केवल ईश्वर के आदेश को एवं उसके संविधान को जो कि समभाव-समदृष्टि का अनुशीलन है, अपने जीवन में उतारने हेतु तत्पर है, वह इस स्कूल में प्रवेश पा सकता है। संस्था की प्रबन्धक न्यासी रेशमा गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी महायज्ञ में काफी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से भाग लेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख रेलवे-स्टेशनों एवं बस-अड्डों से भक्तजनों के लिए हर आधे घंटे में स्पेशल बसों का भी इंतजाम किया गया है।

LEAVE A REPLY