क्रिकेटर कपिल देव ने किया मैंच का उद्घाटन

क्रिकेटर कपिल देव ने किया मैंच का उद्घाटन
manav rachna university

todaybhaskar.com
faridabad।  एक बार फिर मानव रचना कॊरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप सफलता के साथ समाप्त हुआ। 10वें मानव रचना कॊरपोरेट क्रिकेट कप के फाइनल मैच में कपिल देव ने सभी खिलाड़ियों को अपने प्रेरणावर्धन भाषण से उत्साह से भर दिया। फाइनल मैच मानव रचना शैक्षणिक संस्थान व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच खेला गया। एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए मारुति सुजुकी ने मानव रचना कॊरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप की विजेता की ट्राफी हासिल की।
मानव रचना कॊरपोरेट क्रिकेट कप के पहले सीजन में खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करने वाले श्री कपिल देव ने 10वे सीजन में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस मौके पर इतने सालों में हुए बदलावों व विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानव रचना अकैडमिक के साथ साथ खेल को भी करिकुलम का अहम हिस्सा मानता है और जिस तरह की सुविधाएं यहां दी जाती है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इसी जज्बे के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
पिछले 10 सालों से मानव रचना कॊरपोरेट क्रिकेट चैलेंज इंडस्ट्री व अकैडमिया के बीच में बेहतर संबंध स्थापित करने में लगा है। इस साल भी मारुति सुजुकी, एडिडास, एनडीटीवी, आस्ट्रेलियन हाई कमिशन, एशियन हास्पिटल, जेसीबी, एसैंचर, टीसीएस, इंडिया आयल, आजतक, एचपी, डाबर जैसे बड़ी बड़ी उद्योगों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॊ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना के फाउंडर चेयरमैन डॊ. ओपी भल्ला की हमेशा से सोच रही थी कि पूर्ण शिक्षा में शैक्षिणक क्षेत्र के साथ साथ खेल भी आते हैं। खेलों से ही पूर्ण विकास होता है। खेल से ही एक बेहतर लीडरशिप क्वालिटी से लेकर टीम भावना भी सीखने का मौका मिलता है। उनकी इसी सोच के साथ मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप का आगाज हुआ था, जो कि हर साल और भी शानदार होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कपिल देव जज्बे व हिम्मत का दूसरा नाम है और इनसे हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
वहीं इस मौके पर एमआरईआई के वाइस प्रेसिडेंट डॊ. अमित भल्ला ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेला जाना बहुत जरूरी है, खेल में जीत या हार से ज्यादा जरूरी खेल भावना होती है। हम उम्मीद करते हैं कि बेस्ट टीम विजेता बनेगी। इस मौके पर मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॊ. एन.सी.वाधवा, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एमडी व मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॊ. संजय श्रीवास्तव, एमआरईआई के डायरेक्टर स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार, मारुति सुजुकी इंडिया के चीफ मैंटर श्री एसवाई सिद्दकी, मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव आफिसर आफ प्रोडक्शन श्री राजीव गांधी व संस्थान के सभी डीन डायरेक्टर व स्टाफ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे।

LEAVE A REPLY