श्री सिद्धदाता आश्रम का लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव – मंत्री

श्री सिद्धदाता आश्रम का लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव – मंत्री
shri sidhdata ashram

-हरियाणा सरकार के केबिनेट मंत्री श्री रामबिलास शर्मा पहुंचे आश्रम
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के केबिनेट मंत्री श्री रामबिलास शर्मा जी श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां पूजन अर्चन करने के बाद पीठाधिपति स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम का लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। मुझे भी यहां आकर सुकून और शांति की प्राप्ति होती है। आश्रम में शनिवार व रविवार को दो दिन स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी आयोजन किया गया। जिसमें करीब 2000 लोगों को लाभ पहुंचा। शनिवार को शिविर का उद्घाटन केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने किया था।
श्री रामानुज संप्रदाय की इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठ के रूप में स्थापित श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचे केबिनेट मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उन्हें यहां आना जेहनी सुकून प्रदान करता है। इसलिए वह यहां आने के लिए लालायित रहते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आश्रम का वातावरण किसी के भी मन को लुभाने वाला है वहीं आध्यात्मिक शक्ति भी प्रदान करता है। उन्होंने आश्रम के पीठाधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री श्री रामाबिलास शर्मा ने उन्हें केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी। श्री शर्मा ने दावा किया कि केंद्र की नीतियों के कारण लोगों अपने धर्म और देश में आस्था एवं विश्वास में प्रगाढ़ता आई है।
आश्रम परिसर में शनिवार व रविवार दो दिन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। दो दिन चले शिविरों में करीब दो हजार लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की जांच करवाकर निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त कीं। शनिवार को इस कैंप का उद्घाटन श्री गुरु महाराज के सान्निध्य में हरियाणा सरकार के केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने किया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में श्री सिद्धदाता आश्रम का कार्य अद्वितीय है। आश्रम ने आध्यात्मिक एवं भौतिक प्रकल्पों के जरिए जन मानस के चित में जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY