…. तो क्या आने वाले दिनों में बंद हो जाएगा 2000 का नोट

…. तो क्या आने वाले दिनों में बंद हो जाएगा 2000 का...
2000 rupee note

Todaybhaskar.com
Desk| भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2,000 रुपये के नोट वापस ले सकता है या बड़ी राशि की मुद्राओं की छपाई बंद कर सकता है. यह दावा हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की जारी रिपोर्ट में किया गया है.
SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2017 तक 3,501 अरब रुपये के छोटी राशि के नोट चलन में थे और 8 दिसंबर तक 13,324 अरब रुपये तक की बड़ी राशि के नोट चलन में थे.
हाल ही में लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि RBI ने अभी तक 500 रुपये के 16957 करोड़ नोट और 2000 के 3654 करोड़ नये नोटों की छपाई की है. इन सभी नोटों की कुल राशि 15787 अरब रुपये है. इस तरह RBI ने 2,463 अरब रुपये की ज्यादा नोटों की छपाई कर दी है.
SBI की मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्या कांती घोष ने कहा कि जो भी ज्यादा नोट RBI द्वारा छापे गये हैं, उन्हें बाजार में जारी नहीं किया जायेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर 2000 के नोट से लेन-देन करने में परेशानी होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए संभव है कि RBI ने 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया है या फिर इनकी छपाई कम कर दी है.
सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने का फैसला किया. इसके बाद से ही आरबीई ने 500 और 2000 के नए नोटों की छपाई शुरू की थी.

LEAVE A REPLY