सामाजिक व आर्थिक दोनों लाभ देते हैं खेल – राजेश नागर

सामाजिक व आर्थिक दोनों लाभ देते हैं खेल – राजेश नागर
rajesh nagar
गांव फरीदपुर में वॉलिबॉल मैच के उद्घाटन के दौरान टॉस करते वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर।

-भाजपा नेता राजेश नागर ने गांव फरीदपुर में किया वॉलिबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
Todaybhaskar.com
Faridabad| तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव फरीदपुर में भाजपा नेता राजेश नागर ने वॉलिबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर नागर ने कहा कि खेल हमें सामाजिक एवं आर्थिक दोनों तरह के लाभ देते हैं। राज्य की भाजपा सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने वॉलिबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने टॉस करके टीमों को शॉट मारने की भी शुरुआत करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वॉलिबॉल आधुनिक खेल है जिसमें पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है। वहीं इस अंतरराष्ट्रीय खेल में दुनिया के मानचित्र पर छा जाने की असीम संभावनाएं हैं। राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार की खुली खेल नीति के कारण खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि देश आगे बढ़ रहा है। इसमें जनता के सहयोग से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तेजी से आगे ले जा रहे हैं। जिसे जनता भी सहयोग कररही हेइस अवसर पर गांव के अनेक लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया।
प्रतियोगिता में जयपुर, चिराग दिल्ली, घेवरा, खांडसा, घिटोरनी स्पोट्र्स क्लब, इंडरी, अग्गापुर नोएडा, डाडा स्पोट्र्स क्लब, फरीदपुर, बदरौला, भतौला, भुआपुर, शाहाबाद आदि कुल 40 वॉलिबॉल टीमों ने भागीदारी की। इस मौके पर धर्मपाल एडवोकेट, धीरू खटाना, स्वराज खटाना, चन्द्रपाल खटाना, राजबीर मैंबर, बबली, सतपाल सरपंच, प्रहलाद कौशिक, धर्मबीर नर्वत, रविंद्र, विनोद, अमित, कृष्णपाल, यशपाल, टाइगर, बिजेंद्र, सतेंद्र, अमित भोला, अन्नू मिर्जापुर, प्रकाश आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY