फरीदाबाद में पहला सौलर प्लांट जल्द

फरीदाबाद में पहला सौलर प्लांट जल्द
solar plant faridabad news

todaybhaskar.com
faridabad। फरीदाबाद शहर के लिए एक अच्छी खबर हरियाणा विधानसभा से निकलकर आई है। बजट सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में परिवहन एवं बिजली मंत्री कृष्ण लाल ने जानकारी दी कि फरीदाबाद के बाटा थर्मल प्लांट में सौर ऊर्जा से बिजली बनेगी।
फरीदाबाद के बाटा थर्मल पावर स्टेशन को पुराना होने और प्रदूषण फैलाने के आधार पर वर्ष 2010 में बंद कर दिया गया था। करीब 422 एकड़ भूमि पर फैले इस प्लांट की करीब 341 एकड़ भूमि हरियाणा बिजली उत्पादन निगम के स्वामित्व में है वहीं करीब 11 एकड़ भूमि नगर निगम फरीदाबाद व करीब 74 एकड़ भूमि पुर्नावास विभाग की है।
अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस प्लांट की करीब 150 एकड़ भूमि का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाएगा। लेकिन इस बार यहां पर सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाएगी। यह प्लांट हरियाणा बिजली उत्पादन निगम की मिल्कियत है।
वहीं इसी निगम की सैक्टर-22 में स्थित थर्मल कॉलोनी की करीब 27 एकड़ जमीन पर रिहायशी योजना लाई जाएगी जिसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विकसित करेगा।

LEAVE A REPLY