51 जोड़ों का सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्पन्न

51 जोड़ों का सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्पन्न
सर्वजातीय सामूहिक विवाह में वर-वधु एक-दूसरे को जयमाला डालते हुए।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 15वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 8 नवम्बर को सेक्टर-16ए दशहरा मैदान में हिन्दू रीति-रिवाज से 51 कन्याओं का विवाह किया गया। बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से बैण्ड-बाजे, आतिशबाजी, झांकियों के साथ ओल्ड फरीदाबाद की मेन मार्केट से होती हुई जनकपुरी में पहुंची। मंच पर सभी वर-वधुओं ने एक-दूसरे के गले में माला डाली व एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ रहने की कसम खाई।
कार्यक्रम में सानिध्य बी.एम. जिंदल, बाल मुकुंद गर्ग, दुलीचंद अग्रवाल, समारोह अध्यक्ष राजेश गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष नरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संतगोपाल गुप्ता, नानक चंद बंसल, रमेश गर्ग, तिलकराज शर्मा, डॉ. अजय तिवारी, लक्ष्मणदास सिंगला, सतीश सिंगला, सुरेश गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल सिंगला, प्रहलाद गोयल, मुकेश गर्ग, जे.पी. अग्रवाल, अशोक गोगिया, प्रेमपाल सिवाज, अशोक अग्रवाल, नीरा गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन युगल मित्तल ने किया। महासचिव संजीव कुशवाहा के अनुसार दशहरा मैदान में सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, जयमाला, फेरे व रंगीन रोशनियों का प्रबंध बहुत ही शानदार तरीके से किया गया। वहीं सभी बारातियों के लिए अलग-अलग पंडाल व फेरे की व्यवस्था रखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंगल, वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल गर्ग, जे.पी. बंसल, उपप्रधान गिरिश मित्तल, जी.डी. गोयल, पी.सी. गुप्ता, विजय बंसल, सचिव पवन गर्ग, दिनेश गोयल, प्रचार सचिव पं. मनीष शर्मा, हेमन्त जैन, कैदारनाथ, मनोज गर्ग, गिरिजा शंकर, रजत गोयल, हेतराम कर्दम, शिवकुमार मंगला, भारत भूषण मंगला, गिरिजा शंकर, अमित बंसल, शिवकुमार कंसल, किशनचंद, मुकुट मित्तल, आर.के. गौड़, प्रदीप गर्ग, गोपाल, गीता मित्तल, सुमन रावत आदि का प्रमुख योगदान रहा।

LEAVE A REPLY