बाईपास रोड़ पर महंगी दवाइयां मिलने से मचा हड़कंप

बाईपास रोड़ पर महंगी दवाइयां मिलने से मचा हड़कंप
medicines

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| बाईपास रोड़ स्थित चंदावली पुल के पास अवैध रूप से अधजली दवाइया बरामद की गई है| जली हुई दवाइयों में एक्सपायरी ओर नान एक्सपायरी दवाइयां शामिल है| इन दवाइयों को जलाने से इलाके में प्रदूषण  फ़ैल गया है| स्थानीय लोगों ने बताया कि हर एक– दो महीने में चोरी छुपे रात के समय यहां वाहनों द्वारा  दवाइयों का जखीरा लाया जाता है  जिसे आग लगाकर लोग भाग जाते है. अवैध रूप से जलाई गयी इन दवाइयों की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और पॉल्यूशन विभाग के अलावा ड्रग इन्स्पेक्टर मौके पर पहुंच गए है और दवाइयों के बैच नम्बरो की जांच की जा रही है. अधिकारियों का मानना है की जिस तरीके से दवाइयों को नष्ट किया गया है वह गैरकानूनी है जबकि बायो मेडिकल वेस्ट के नियम के अनुसार ड्रग्स को नष्ट किया जाना चाहिए।
मौके पर पहुंचे पल्यूशन विभाग के अधिकारी और ड्रग  इन्स्पेक्टर ने बताया की इस तरह दवाइयों को जलाना गैर कानूनी है. जबकि एक्सपायरी दवाइयों को बायो मेडिकल वेस्ट के नियमो के अनुसार नष्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने माना की इन दवाओं में लीवर डिसीज, टॉनिक और अन्य बीमारियों की दवाये शामिल है जो एक्सपायरी भी नहीं हुई थी।  महँगी दवाये भी इनमे शामिल है. उन्होंने बताया की अधजली दवाओं को कब्जे में लेकर उनके बैच नंबर से मिलान किया जाएगा की आखिरकार यह दवाये किसको सप्लाई हुई थी. उन्होंने साफ़ किया की यह सब गैरकानूनी है और इस तरीके से दवाये जलाने से पल्यूशन फैलता है. अधिकारियो का कहना था की इस मामले में हर पहलु पर जांच करके दोषियों तक पहुंचा जाएगा और सख्त कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY