सभी इकोफ्रेंडली दिवाली मनाएं : कुलदीप सिंह

सभी इकोफ्रेंडली दिवाली मनाएं : कुलदीप सिंह
homerton grammar school
स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह को पुष्प गुच्छा भेट करते हुए

todaybhaskar.com
faridabad। सेक्टर-21 ए स्थित  हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं ने धुम-धाम से दीवाली पूजन के साथ दीवाली महोत्सव मनाया। स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह व मुख्य अतिथि सविता दत्त ने छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा की।
बच्चों ने स्कूल के प्रांगण को रंगोली व फुलो से सजाया। इस मौके पर छात्र-छात्रओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दीप प्रज्जवलन कर दीवाली की एक-दुसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने कहा कि दीवाली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का पर्व है, इसे सबको मिल-जुलकर मिनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि सभी बच्चें इकोफ्रेंडली दिवाली मनाएं व पटाखों का प्रयोग न करे।

LEAVE A REPLY