आजादी रूपी धरोहर की रक्षा के लिए लें संकल्प : ललित नागर

आजादी रूपी धरोहर की रक्षा के लिए लें संकल्प : ललित नागर
lalit nagar mla faridabad,

विधायक ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह किया ध्वजारोहण
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि भारत देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों जो कुर्बानियां दी है, हमें उनका अनुसरण करते हुए देश की आजादी की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। आज कुछ असामाजिक ताकतें देश की अखंडता व एकता को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रही है, ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और देश के लिए तन-मन-धन से समर्पण रहना चाहिए।
विधायक ललित नागर 72वेें  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज ओम एंक्लेव-अगवानपुर, आईटी कालोनी ऐतमादपुर, आरडब्ल्यूए सेक्टर-29, सोनी मॉडल स्कूल, वी.जे. इंटरनेशनल स्कूल, इंफेंट जैट्र्स सीनियर स्कूल, संतोष नगर सहित कई जगहों पर ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। ललित नागर ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान सर्दी-गर्मी व बरसात में हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते है, ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम देश के अंदर रहकर अपनी व अपनों की रक्षा करेंगे और समाज में भाईचारे व सौहादपूर्ण माहौल कायम रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आजादी के इस बड़े दिन पर आपसी वैरभाव भुलाकर भाईचारे व संगठित होकर रहने का प्रण लें। इस मौके पर जगह-जगह स्कूलों बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। विधायक ललित नागर ने भी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विजय बैंसला, विनोद भाटी, जगत दायमा, सतबीर भाटी, प्रमोद नंबरदार, रणवीर चौहान, यामीन खान, रामेश्वर शर्मा, कमल चंदीला, सुरेश ठाकुर, अल्कराज सिंह,नौसेखा गांधी, विनोद बैंसला, अनिल बैंसला, सुमित जोस, मेरिन प्रदीप सिंह, रिनू रोज, फर्ली पॉल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY