टीबी रोगी को इलाज हेतू एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी  

टीबी रोगी को इलाज हेतू एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी  
tb patient
demo photo

Todaybhaskar.com
Desk| हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 त टयूबरकुलोसि (टीबी) को समाप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ टीबी रोगियों के लिए विशेष लाभ देने की घोषणा की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से एक अप्रैल, 2018 से प्रत्येक अधिसूचित टीबी रोगी के उपचार के दौरान हरियाणा सरकार 500 रुपए प्रति माह का पोषण समर्थन प्रदान करेगी और टीबी रोगी के प्रबंधन के लिए निजी प्रदाताओं को डीबीटी के माध्यम से इलाज हेतू एक हजार रुपये का प्रोत्साहन भी मुहैया करवया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी रोगियों को निशुल्क सेवाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ थूक की जांच और एक्स-रे की भी मुफ्त सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। सभी जिलों में सटीक और त्वरित निदान के लिए सीबीएनएएटी मशीन भी प्रदान की गई है।
इस प्रकार एक संयुक्त पहल के तहत ‘‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’’ के स्लोगन के साथ टीबी खत्म करने के लिए हेतू स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने लोगों से टीबी मुक्त संसार बनाने के लिए आगे आने की अपील भी की।

LEAVE A REPLY