सैक्टर 76 वी ब्लॉक एसोसिएशन के प्रधान बने ठाकुर अरूण रावत

सैक्टर 76 वी ब्लॉक एसोसिएशन के प्रधान बने ठाकुर अरूण रावत

Todaybhaskar.Com

Faridabad| रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर 76 के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जहां पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से ठाकुर अरूण रावत को वी-3 ब्लाक एसोसिएशन का प्रधान चुना।

बैठक का आयोजन ठाकुर अरूण रावत के 12 डब्लू स्थित कार्यालय पर हुआ। इस मौके पर उन्होनें सभी सैक्टर निवासियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे पहले एसोसिएशन के प्रधान उनके पिता स्वर्गीय श्रीराम रावत थे। जिन्होंने यहां के निवासियों के लिए काफी काम किया वे भी सभी की सर्वसम्मति सें यहां के प्रधान रहे। इसके साथ ही वो सैक्टर 8 के सीनियर सिटीजन क्लब के भी प्रधान रहे और फरीदाबाद के महाराणा प्रताप भवन के निर्माण में भी उन का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर श्री रावत ने कहा कि सैक्टर 76 के लोंगों ने अब उन्हें सर्वसम्मति से प्रधान बनाया है। इसके लिए वे सभी का दिल से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। बीपीटीपी नें यहाँ पर मेंटेनेंस चार्ज बढा दिया है जब कि सड़के टूटी पड़ी है, सीवर आए दिन जाम रहते हैं, बिजली के खम्बे पर लाईट रात के समय जलती नही है, इन सभी समस्याओं को बीपीटीपी के आधिकारियों से मिलकर हल कराएगें और सैक्टर को स्वच्छ और सुन्दर बनायेगे। इस मौके पर फरीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान बाॅबी रावत, यू ब्लाक के अध्यक्ष खड़क सिंह नागर, डब्लू ब्लाक के अध्यक्ष सूरज चंदीला, पार्क 2 के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, कृष्णा सोसायटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह, देवीराम नैन एक्स ब्लाक , राजीव सिंह , जोगिंदर, पुरूषोत्तम शर्मा, विरेन्द्र शर्मा आदित्य गौड , कुलवीर सिंह, नरेन्द्र बिष्ट, संजय सिंह, सुनील गुप्त , प्रवेश कंसल , राजेश सिंह, राकेश सिंह, मनीष रावत , कुलदीप बंसल , रविन्द्र दूआ, सुरेन्द्र दहिया , सौरभ झा , महेन्द्र राठौर, विनोद नागर, मुंडराग रावत आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY