जल्द शुरू होगी थैलासीमिया करियर की जांच

जल्द शुरू होगी थैलासीमिया करियर की जांच
thalassemia test

-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, करियर जांच की योजना बन चुकी है, जल्द शुरू होगा काम
Yashvi goyal
faridabad। स्मार्ट सिटी में लगातार बढ़ रहे थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों की संख्या पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी चिंता जाहिर की है। यहां फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से थैलासीमिया करियर जांच योजना बन चुकी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।
थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों की संख्या रोकने के लिए बहुत जल्द गर्भावस्था से पूर्व एवं दौरान थैलासीमिया करियर की जांच की जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि जिला बीके अस्पताल में भी यह जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान कराई जाने वाली अन्य जांच के संग थैलासीमिया करियर की जांच भी लिखी जाएगी। ताकि शहर में थैलासीमिया जैसी भयानक बीमारी के बढऩे पर रोक लगाई जा सके।
गौरतलब है कि शहर में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था सरकारी अस्पताल में पिछले कई सालों से थैलासीमिया करियर जांच की मांग कर रही है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने काम करते हुए योजना को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही मूल लागत पर सरकारी अस्पताल व अन्य संस्थाओं में यह जांच की जाएगी।

#थैलासीमिया रोकने का अनोखा तरीका
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलीसीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा की मांग है कि थैलासीमिया करियर जांच शादी के बंधन में बंधने से पहले ही होनी चाहिए। यदि एक व्यक्ति थैलासीमिक करियर है, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब दो करियर आपस में मिलते हैं तब थैलासीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा होता है। डुडेजा ने बताया कि हर साल थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों की संख्या बढ़ रही है। इन दो माह में ही अकेले फरीदाबाद में चार नए बच्चे थैलासीमिक ग्रस्त जन्मे हैं।

#थैलासीमिया के नाम पर लीपा पोती कर रही सरकार
रविंद्र डुडेजा का दावा है कि थैलासीमिया जैसी भयानक बीमारी पर सरकार लीपा पोती कर रही है। वह कई बार स्वास्थय मंत्री को इस बारे में पत्र के माध्यम से बता चुके हैं कि फरीदाबाद में यह बीमारी फैल रही है। यदि जल्द सरकारी अस्पताल में इसकी जांच को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई, तो वह दिन दूर नहीं जब हर दूसरा बच्चा थैलासीमिया ग्रस्त हो सकता है।

LEAVE A REPLY