सिक्सलेनिंग विकास कार्य को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक

सिक्सलेनिंग विकास कार्य को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक
dc Dr amit aggarwal
फरीदाबाद स्थित लघु सचिवालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल।
dc Dr amit aggarwal
फरीदाबाद स्थित लघु सचिवालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली से आगरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 के लिए किए जा रहे सिक्सलेनिंग कार्य को जिला फरीदाबाद क्षेत्र की सीमा में निर्बाध रूप से पूरा करवाने के उद्धेश्य से उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय के सभाकक्ष में सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।
उक्त प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एम.के. गुप्ता ने बैठक में उपायुक्त डॉ. अग्रवाल के समक्ष जिला से होकर गुजर रहे एन.एच.-2 के सिक्सलेनिंग विकास कार्य की प्रगति बारे विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिले में यह कार्य बदरपूर बार्डर से लेकर सीकरी क्षेत्र तक चल रहा है जिसके अन्तर्गत सिक्सलेनिंग के साथ-साथ कई बड़े चौराहो पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। विदित है कि इसी के साथ-साथ दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा फरीदाबाद के वाई.एम.सी.ए. चौक सहित बल्लबगढ़ तक भी मैट्रो रेल परियोजना में डी.एन.आर.सी. सहित जिला प्रशासन से जुड़े नगर निगम, पंचायत विभाग, बिजली वितरण निगम, हुडा, राजस्व विभाग, वन विभाग तथा सिंचाई विभाग आदि सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ भी बेहतर तालमेल व समन्वयन रख कर चलने की आवश्यकता है ताकि एन.एच.-2 के सिक्सलेनिंग कार्य को बिना किसी दिक्कत के शीघ्र पूरा किया जा सके।
उपायुक्त डॉ. अग्रवाल ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे इस सम्बन्ध में अपने से जुड़े किसी भी आवश्यक कार्य अथवा समस्या के निष्पादन में बिलकुल भी विलम्ब न करें। इस कार्य के बीच अड़चन बने वृक्षों को काटने अथवा छांटने की अनुमति नियमानुसार वन विभाग से अविलम्ब मिलनी चाहिए। इसी प्रकार यदि बिजली सप्लाई लाईन के खम्बे अथवा तारों को हटाने की जरूरत हो तो उन्हें भी तुरंत हटा कर यथा सम्भव स्थान पर बदले। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो और अवैध कब्जों हैं तो उन्हे हटाने की कार्यवाही भी तुरन्त अमल में लाई जाए। नगर निगम क्षेत्र के अलावा पंचायती क्षेत्र के गांवों के रकबे में से इस कार्य हेतु अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा वितरण कार्य भी शत-प्रतिशत रूप से पूरा किया जाए। उपायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त सभी कार्यों को तुरन्त पूरा करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में फरीदाबाद के एस.डी.एम. महावीर प्रसाद,बल्लबगढ़ की एस.डी.एम. प्रिंयका सोनी, नगर निगम के संयुक्तायुक्त प्रतापसिंह व राजेश कुमार तथा उक्त प्राधिकरण के प्रबन्धक (तकनीकि) सुरेश कुमार सहित जिला प्रशासन के उक्त सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY