विभिन्न क्रिया कलापों के माध्यम से छात्रों को वर्तनी शुद्घता सिखाई 

विभिन्न क्रिया कलापों के माध्यम से छात्रों को वर्तनी शुद्घता सिखाई 
jiva pubilc school,

Todaybhaskar.com
faridabad| जीवा पब्लिक स्कूल में  छात्रों के लिए बहुउद्ïदेशीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा चौथी और पाँचवीं तक के छात्रों के लिए ‘स्पैलबी’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने प्रतियोगिता के दौरान भाषा की कौशलता, सजगता, बुद्घिमत्ता एवं लिखने की कुशलता को भी दर्शाया।
अंग्रेज़ी की ‘स्पेलबी’प्रतियोगिता में छात्रों कोस्पेलिंग के प्रतिसचेत किया गया। इस प्रतियोगिता को कई चरणों में बांटा गया। प्रथम चरण में विद्यालय के सभी छात्रों के लिए ‘श्रुतलेख’का आयोजन किया गया। इस श्रुतलेख प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को दूसरे राऊंड के लिए तैयार किया गया तथा दूसरे राऊंड के विजेता छात्रों को फाइनल राऊंड के लिए चुना गया। अंतिम एवं फाइनल राऊंड में पहले चरणों के चयनित छात्रों ने कड़ी स्पर्धा होने के बावजूद अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस चरण की प्रतियोगिता में दर्शक दीर्घा में बैठे छात्रों ने भी बुद्धि एवं प्रतिभा कौशल का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता से विद्यालय के अनेक छात्रों को उनकी स्पेलिंग संबंधित अशुद्धता एवं शुद्धता से अवगत कराया गया। विजेता छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- प्रथम स्थान पर रहे आदित्य चतुर्वेदी चौथी ब से, आदित्य कुमार चौथी स, आदित्य मलिक चौथी अ। द्वितीय स्थान पर रहे दिवीजा चौथी अ से, नमन अग्रवाल चौथी ब से, नम्रता सिंह चौथी ई से।पाँचवी से प्रथम स्थान पर रहे :- भूमि मेहता पाँचवीं ब, मानित कुमार पाँचवीं स और संध्या नागर पाँचवी स।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलता चौहान ने कार्यक्रम का अवलोकन किया एवं विजेता छात्रों को बधाई दी।श्री चौहान ने कहा कि प्रतियोगिताएँ छात्रों को कुशलता प्रदान करती है। अत:छात्रों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए जिससे उनकी बुद्धि का विकास हो सके ।

LEAVE A REPLY