विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने हवन कर किया नव वर्ष का स्वागत: Deepak Yadav

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने हवन कर किया नव वर्ष का स्वागत: Deepak...
deepak yadav faridabad
deepak yadav faridabad

हवन-यज्ञ से बच्चों में होता है कुशलता और बौद्धिक विकास : धर्मपाल यादव
TodayBhaskar
Faridabad| तिगांव घरोड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एक नई परंपरा को निभाते हुए हवन-यज्ञ कर नववर्ष का स्वागत किया गया। विद्यालय में एक छात्रा का जन्मदिन होने से आज के इस यज्ञ मेें मेधा को यजमान बनाया गया। बतातें चले कि स्कूल के जितने बच्चों का जन्मदिन होता है उसके जन्मदिन के अवसर पर हवन-यज्ञ और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हवन-यज्ञ उन बच्चों की कुशलता और बौद्धिक विकास के लिए स्कूल में जन्मदिन के अवसर पर करवाया जाएगा। जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों को सम्मानपूर्वक उस यज्ञ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस हवन-यज्ञ में आठंवी और बाहरवीं  कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। और बैदिक मंत्रों से हवन किया गया।
इस क्रम मेंं विद्यालय के चैयरमैन धर्मपाल यादव ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय का अवकाश होने से नव वर्ष विद्यालय में आयोजित नहीं हो सकेगा,लेकिन सभी अपने घरों में अपने अभिभावकों और बड़ों के चरण स्पर्श कर अपने दिन की शुरुआत करें। श्री यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्मदिन के अवसर पर जहां बच्चों की कुशलता और बौद्धिक विकास के लिए हवन-यज्ञ आयोजित होता है,वहीं बच्चों में सनातन धर्म का संस्कार भी जन्म लेते हैं।
इसी क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि विद्यालय में हवन-यज्ञ के अलावा बच्चों में पर्यावरण के बीज डालने हेतू बच्चों से ही उनके नाम पर स्कूल में एक-एक पौधा लगाया जाएगा और लगाए गए पौधे की देखरेख का जिम्मा भी उसी बच्चे को सौंपा जाता है ताकि उसमें पर्यावरण के प्रति सद्भाव उत्पन्न हो। वहीं दीपक यादव ने बच्चों और अभिभावकों को पौधा रोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जन्मदिन और खुशी के अवसर पर पौधा रोपण जरूर करें। नव वर्ष के स्वागत
स्कूल के  निदेशक शम्मी यादव कहते है कि हवन यज्ञ से जहां वातावरण शुद्ध होता, वहीं पौधे लगाने से पर्यावरण संरक्षण की तरफ बच्चों द्वारा एक नया कदम उठाने के लिए प्रेरित होता है। कुछ समय में स्कूल परिसर में एक जन्मदिवस उद्यान का निर्माण भी हो जाएगा। इस अवसर पर बच्चों व अभिभावकों को यज्ञ के धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉप और बच्चों को मिठाई वितरित कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY