पर्वतीय चौकी इंचार्ज बलवंत का हुआ स्वागत

पर्वतीय चौकी इंचार्ज बलवंत का हुआ स्वागत
parvatiya colony faridabad
पर्वतीय चौकी के नवनियुक्त इंचार्ज बलवंत का स्वागत करते हुए भारतीय प्रवासी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव व क्षेत्रवासी।
parvatiya colony faridabad
पर्वतीय चौकी के नवनियुक्त इंचार्ज बलवंत का स्वागत करते हुए भारतीय प्रवासी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव व क्षेत्रवासी।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। भारतीय प्रवासी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में पर्वतीय कालोनी के क्षेत्रवासियों ने पर्वतीय चौकी इंचार्ज बलवंत का स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस कर्मी राम बाबू, लछमन, नंद किशोर व चौहान सहित अन्य पुलिस कर्मियों का भी कालोनीवासियों ने गुलाब देकर स्वागत किया। इस मौके पर संतोष यादव ने नवनियुक्त चौकी इंचार्ज बलवंत को पूर्ण विश्वास दिलाया कि कालोनीवासी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एवं उनका पूरा सहयोग करेंगे ताकि हमे क्षेत्र में गुण्डागर्दी, चोरी, आदि की घटनाओं से राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्रवासी भय के माहौल में जी रहे थे क्योकि पूर्व की चौकी इंचार्ज द्वारा किये गये कार्यो से क्षेत्र की जनता संतुष्ट नहीं थी।
नवनियुक्त चौकी इंचार्ज बलवंत ने आये हुए क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि पुलिस व पब्लिक का सहयोग ही अपराधो को समाप्त कर सकता है और पुलिस सदैव जनता की दोस्त बनकर कार्य करती है  और मुझे पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र की जनता हमारा पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति सहित क्षेत्र में होने वाले गलत कार्यो की जानकारी उन्हें तुंरत दे वह उस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही करके आप सभी को संतुष्ट करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही हर मोहल्ले व गली में जाकर मीटिंग लेंगे और वहां के लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर हिन्दू महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष लछमन सिंह वर्मा  ने चौकी इंचार्ज को पूर्ण विश्वास दिलाया कि जनता आपके साथ है और वह आपके साथ दोस्त बनकर रहेगी।
इस मौके पर हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष जगदीश, भारतीय प्रवासी परिषद के पदाधिकारी सुक्रमपाल प्रधान, सतीश प्रधान, ज्योषिचार्य मनोज पाण्डे महर्षि, हीरालाल, विजय बंसल, उमेश, गुड्डी, सुशीला, प्रदीप, सुरेन्द्र ठाकुर, गजेन्द्र, राजेश , डा. शशिकांत कुशवाह सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY