मुख्यमंत्री के 75 पार के नारे को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे: राजेश नागर

मुख्यमंत्री के 75 पार के नारे को पूरा करने में कोई कसर...
manohar lal khattar,

8.5 एकड़ जमीन के ऊपर हरियाणा का सबसे बड़ा विज्ञान भवन बनेगा:मुख्यमंत्री मनोहर लाल
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन-आर्शीवाद यात्रा आठवें दिन फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा में पहुंचने पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर के नेतृत्व में कनिष्क टावर, अशोका 1 में हजारों की संख्या में लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान तिगांव विधानसभा से आए हजारों की संख्या मेें लोगों ने उपस्थित होकर जहां मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। वहीं मुख्यमंत्री ने भी पुष्प वर्षा करके लोगों का आभार जताया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 सालों के दौरान उन्होंने सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत सभी 90 विधानसभाओं में विकास किया है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में, जहां भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां विकास में कोई कमी नहीं रहने दी गई और इस क्षेत्र को विकास की पटरी लाने के उद्देश्य से हजार करोड़ों रुपये के विकास कार्य सम्पन्न करवाए गए। उन्होंने कहा की सेक्टर-78 में 8.5 एकड़ जमीन के ऊपर हरियाणा का सबसे बड़ा विज्ञान भवन बनेगा। जिससे आर्थिक रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिले की 62 अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करके वहां सीवर, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलबध करवाने का काम किया है, जिससे वहां रहने वाले लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।
उन्होंने कहा कि जन-आर्शीवाद यात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थक इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाले 5 सालों तक जनता फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना चाहती है। उन्होंने यात्रा में आई क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए उनका अभिवादन किया।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक राजेश नागर ने यात्रा में सवार मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष  गोपाल शर्मा का क्षेत्र की जनता की ओर से स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता इस बार भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री सहित सभी भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता हमेशा मुख्यमंत्री के 75 पार के नारे को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

LEAVE A REPLY