पंडितजी के काम को आगे बढाएंगे, विकास की झड़ी फिर लगाएंगे- माया शर्मा

पंडितजी के काम को आगे बढाएंगे, विकास की झड़ी फिर लगाएंगे- माया...
maya sharma faridabad
माया शर्मा

-टुडे भास्कर ने बात की भूतपूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पत्नी माया शर्मा से
-माया शर्मा कहती हैं, पंडित जी और हमारे क्षेत्र के लोग सभी एक दूसरे को बहुत चाहते थे
Yashvi Goyal
Faridabad। उत्तर प्रदेश के जहांगीरपुर में साधारण से परिवार में जन्मी माया शर्मा अपने पति पंडित शिवचरण लाल शर्मा के साथ फरीदाबाद आईं और जीवन यापन के साथ साथ समाजसेवा में पति के साथ अथक प्रयास किए। मेहनत रंग लाई और पंडितजी कई बार निगम पार्षद, सीनियर डिप्टी मेयर और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक एवं वर्ष 2009 में हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में राज्यमंत्री के पद से नवाजे गए। गत दिनों पंडित जी के असामयिक निधन के बाद हुए रिक्त स्थान को भरने का जिम्मा अब माया शर्मा ने स्वयं उठाया है। पूरा परिवार उनकी ममता के तले एक है और इलाके लोग उनके साथ हर जतन से साथ दिखते हैं। टुडे भास्कर की संपादक यशवी गोयल ने उनसे मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बात की। प्रस्तुत हैं कुछ अंश:

इस बार एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी आप पर है, क्या योजना है?
#विधानसभा के भूतपूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने अपने समय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की मदद से इस विधानसभा में विकास की झड़ी लगा दी थी। उनका सपना था कि उनकी विधानसभा के लोगों को रैनीवेल योजना का पानी मिले। यदि गुरुग्राम में रैनीवेल नहर का पानी आ सकता है तो फरीदाबाद में क्यों नहीं? नेकपुर में जो कॉलेज बनवाया है उसको यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलवाना है।

आप एक महिला हैं, क्या आपके विधायक बनने पर विधानसभा की महिलाओं को कोई तोहफा मिलेगा?
#पार्षद थी तब पूरे विधानसभा की महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर मेरे पास आती थीं। मैं उनकी सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास करती थी। हमने विधानसभा में कॉलेज खुलवाया ताकि बेटियों को बाहर पढऩे के लिए बाहर न जाना पड़े। यदि जनता मुझे विधायक चुनती है तो इस कॉलेज में पढऩे वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिलवाई जाएंगी। मंत्री जी ने झाड़सैतली की आरडब्ल्यूए के युवाओं को फंड दिया था, ताकि वहां स्पेशल महिला पार्क बन सके और आज वह पार्क बनकर तैयार है। इसी तरह और भी स्पेशल महिला पार्क बनवाएं जाएंगे। अब भी विधानसभा की कोई भी महिला समस्या होने पर मेरे पास आ सकती है। मैं हर महिला के साथ खड़ी हूं।

पंडिज जी के समय की कुछ उपलब्धियां बताएं।
#मंत्री जी ने अपने समय में इतने विकास कार्य करवाए कि यदि मैं बताने लगी तो पूरा दिन भी थोड़ा पड़ जाएगा। लेकिन कुछ बड़े काम ऐसे हैं जिन्हें आज तक जनता मंत्री जी का शुक्रिया करती है। जैसे लेजर वैली पार्क, मिनी रोज गार्डन, मजदूरों के लिए सीएचसी एवं डिस्पेंसरी खुलवाई ताकि उनका नि:शुल्क इलाज हो सके, मेडिकल कॉलेज का निर्माण, सेक्टर-55 में पोली क्लीनिक, गोंछी ड्रेन प्रोजेक्ट, डिस्पोजल का निर्माण, पांच प्राइमरी स्कूल बनवाकर उन्हें अपग्रेड करवाया, नेकपुर में कॉलेज, गांव में स्टेडियम, डबुआ पाली रोड को पीडब्लयूडी से एमसीएफ को दिलवाई, एफसीआई रोड निर्माण, डबुआ में सिलाई सेंटर, विधानसभा को अलग दशहरा ग्राउंड दिलवाया, पांच छट घाट, एयरफोर्स के मुद्दे पर कोर्ट से लड़ाई लड़ कर 900 मीटर के दायरे को 100 मीटर पर लेकर आए, विधानसभा की सारी सडक़ें बनवाई, किसी दुकान में आग लग जाने पर पांच लाख रुपये देने की योजना को मंजुर करवाया, भूतपुर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा जी ने अपने समय में नो गड्डा नो पेंच वर्क का काम किया।

आज विधानसभा में पानी और सडक़ें बड़ा मुद्दा हैं, क्या कहेंगी।
#मंत्री जी ने जेएनयूआरएम योजना के तहत विधानसभा के कई इलाकों में मीठा पानी पहुंचवाया था। रैनीवेल योजना का पानी लाने की लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन पूरी नहीं हो पाई। मैं इस योजना का पानी लाने के लिए लड़ाई लडूंगी और वादा करती हूं इस बार चुनाव जीतने पर विधानसभा के लोग रैनीवेल नहर का पानी पीएंगे। इस विधायक और खटारा सरकार ने तो सडक़ों का बुरा हाल कर दिया है। आज कहीं भी निकल जाओ, सडक़ें कम गड्डे ज्यादा हैं। पिछले चुनाव में जनता को बरगलाया गया था लेकिन आज जनता इनका असली चेहरा देख चुकी है।

आप विधानसभा के लोगों को कोई संदेश देना चाहती हैं?
#मैं सभी लोगों से कहूंगी कि यदि उन्हें कोई भी समस्या है तो वह मेरे पास आएं मैं उनकी समस्या हल करने का प्रयास करूंगी। मैं जनता से अपील करूंगी कि वह इस बार किसी के बहकाए में न आए। मंत्री जी ने विधानसभा में बहुत काम करवाया है। यदि आप मुझे मौका देंगे तो मैं फिर से विकास की झड़ी लगा दूंगी।

LEAVE A REPLY