गुलाबी गैंग की तर्ज शहर में काम कर रही महिलाएं, बोली इन शराब के ठेकों को आग लगा देंगे

गुलाबी गैंग की तर्ज शहर में काम कर रही महिलाएं, बोली इन...
गुलाबी गैंग

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| शहर में बिक रही अवैध शराब पर पाबंदी लगाने के लिए संस्कार फाउंडेशन की महिलाएं गुलाबी गैंग की तर्ज पर काम कर रही है| सेक्टर 48 गीता सोसाइटी के सामने अवैध रूप से चल रहे ठेके पर आज इन महिलाओं ने ताला जड़ दिया, और साथ ही महिलाओं ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर ये सेक्टर 48 में गीता सोसाइटी के ठीक सामने लगा अवैध शराब का ठेका दोबारा खोला गया तो, सोसाइटी की सारी महिलाएं एकसाथ एकत्रित होकर इसको हटाने के लिए कोई भी कड़े से कड़ा कदम उठा सकती हैं।
लेकिन हम ये ठेका अपनी सोसाइटी के ठीक सामने कतई भी नहीं रहने देंगे।चाहे इसके लिए अगर हमें हिंसात्मक ही क्यों न होना पड़े हम वो भी हो जाएंगे।
वहीं प्रदर्शनकारी संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष पारमिता चौधरी ने बताया कि प्रसाशन महिलाओं के सब्र का इम्तेहान ले रहा है लेकिन जिस दिन महिला शक्ति के सब्र का बांध टूटा और अगर कोई भी हिंसात्मक कदम इस अवैध शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं द्वारा उठाया गया। तो उसके जिम्मेवार स्वयं सम्बंधित प्रसाशन व आबकारी आयुक्त ही होंगे।
महिलाओं का आरोप है कि प्रसाशन उन्हें गुमराह करके उनकी आवाज को दबाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है।क्योंकि इसका जीता जागता उदाहरण हमारे पास है।
आपको बताते चलें कि लगभग आज से तीन दिन पहले आबकारी विभाग के आला अधिकारी इस अवैध शराब के ठेके को देखने व इसका मुआयना करने आए थे। जिसमें उन्होंने उस शराब के ठेके को पूर्णतः अवैध पाया व पर्दाशनकरी महिलाओं को आश्वश्त किया, कि इस ठेके को 1 से 2 दिन में ही यहाँ से हटा दिया जाएगा।
इस मौके पर परमिता चौधरी संयोजक संस्कार फाउंडेशन, रेनू चौधरी, रहमानी खान, प्रीति दुबे, राज शर्मा हिना माथुर, रितु अरोड़ा, पिंकी, दीपशिखा, सपना, मीरा, दिव्या डागर, शबनम, पूजा ,राजबाला, अनीता शर्मा, भगवती, पुष्पा सिंह, कोमल, जंग विजय, निदा ,मोनिका, रमाकांत युक्ति, काजल, अलका मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY