पंडित एल.आर. में छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए किया वर्कशॉप का आयोजन

पंडित एल.आर. में छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए किया वर्कशॉप का...
pt lr college,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास और रोजगार दिलाने हेतू पंडित एल.आर. कॉलेज में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम संस्था की ओर से उद्योग एवं संस्था सम्पर्क सैल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसके अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एल.सी. भारद्वाज ने की। वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ. भास्कर नागर, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के वरिष्ठ प्राचार्य बीके चुटानी, प्रियांशु इंजीनियरिंग प्रा. लि. सेक्टर-59 के महाप्रबंधक संदीप चौधरी ने भाग लिया। कॉलेज के निदेशक आर पी आर्य ने बताया कि उन्होंने विद्यार्थियों की कार्य कुशलता और व्यक्तिव में निखार हेतु एक माह से पीडीपी कक्षा लगाई हुई है। जिसमें छात्रों को स्वास्थ्य, अनुशासन, साक्षात्कार की तैयारी के साथ इंगलिश बोलना भी सिखाया जा रहा है।
संस्था के चेयरमैन एल सी भारद्वाज ने विद्यार्थियों की डीजिटल माध्यम से पढ़ाई को पूरा करने पर जोर दिया क्योंकि वे आजकल मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।
भास्कर नागर ने कॉलेज के छत्रों द्वारा वाई.एम.सी.ए स्पोर्टस मीट में उच्च प्रदर्शन के लिए सराहा। निदेशक आर पी आर्य ने सभी विभागाध्यक्षों का जिन्होंने पीडीपी में पूरा योगदान दिया। इस मौके पर पी.एन. खरे मंदीप बेरी, अमित दुबे, विनोद भाटी, रोहताश व अन्य मौजूद रहे।

pt lr college,

LEAVE A REPLY