समाज के सारथी बन रहे युवा

समाज के सारथी बन रहे युवा
sachin thakur, deepak choudhary, rohit singla congress

-युवाओं के नववर्ष नवसंकल्प के बारे में जाने टुडे भास्कर डॉट कॉम ने विचार
यशवी गोयल
फरीदाबाद। शहर के युवा समाजसेवा के सारथी बन रहे हैं। अक्सर देखने में आता है कि युवावस्था में आते ही लोग अपने काम-काज में जुट जाते हैं लेकिन कुछ युवा जो काम के साथ समाज को भी अपना समय देते हैं और समाज में बदलाव लाने में सफल हो रहे हैं। ऐसे ही युवा नव वर्ष संकल्प ले रहे हैं कि वह आने वाले समय में भी समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

प्रदूषण को कम करने में निभाएंगे भागीदारी
मैंने हमेशा ही समाज में रहकर लोगों के लिए काम किया है और आने वाले नव वर्ष में यही संकल्प लेता हूं कि शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने में भागीदारी करूं। सफाई व्यवस्था जो खराब हो चुकी है। उसे सुधारने क लिए काम करुंगा। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि समाजसेवा के लिए वह हमेशा तैयार रहें।
-रोहित सिंगला, समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद

दहेज प्रथा को खत्म करने की अलख जगा रहे सचिन
नव वर्ष में मेरा यही संकल्प है कि मैं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को दहेज जैसी बुराई के प्रति जागरूक करुं। मैंने भी बिना दहेज के ही शादी की थी और मुझे देखकर तब से मेरे तीन दोस्त बिना दहेज के शादी कर चुके हैं। इसी कड़ी में मैं ज्यादा से ज्यादा युवाओं और उनके अभिभावकों को दहेज के खिलाफ जागरूक करूंगा। मैं टूडे भास्कर के माध्यम से ही कहूंगा कि युवा मेरे इस संकल्प में साथ दें और न दहेज लें, न दहेज दें।
-सचिन ठाकुर, भाजपा युवा नेता

जनता के ज्यादा से ज्यादा काम करना ही संकल्प है
मैं नव वर्ष में ही नहीं, बल्कि पूरा साल यह संकल्प रखता हूं कि मैं जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करूं। इस वर्ष भी यह संकल्प है कि वार्ड में काम करवाओ और वार्ड की नालियों को गंदगी मुक्त व गलियों को कूड़ा मुक्त एवं कॉलोनियों को हरा-भरा बनाओ।
-दीपक चौधरी, निगम पार्षद

LEAVE A REPLY