विपुल गोयल ने सड़क  के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

विपुल गोयल ने सड़क  के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
cabinet minister vipul goel,

todaybhaskar.com
faridabad| हरियाणा के उद्योग मंत्री एवं संबंधित क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने आज यहां सेक्टर-19 मकान नंबर #364 के सामने सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया । फरीदाबाद नगर निगम द्वारा आरएमसी विधि से बनाई जाने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग 52 लाख रूपए की लागत आएगी और इसका निर्माण आगामी एक माह के भीतर ही पूरा कर दिया जाएगा । इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवाश मेहता, फरीदाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री और ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे । इन सभी के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने विपुल गोयल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह सड़क पिछले काफी समय से जर्जर हालत में थी और आप सभी के द्वारा इसके निर्माण बारे रखी गई मांग को मंजूर करते हुए इसे आरएमसी विधि से बनाने का निर्णय लिया गया है । विपुल गोयल ने कहा कि सड़क, सीवरेज, पार्क, जैसी अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सरकार की ओर से प्राथमिकता के रूप में देने पर जोर दिया जा रहा है । उन्होने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास की भावना से पूरे देश का अनुपम विकास करने में जुटी हुई है तो वहीं हरियाणा सरकार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में बिना किसी भेद भाव और जाति वाद के ही एक समान रूप से चहुमुखी विकास करने में जुटी हुई है । विपुल गोयल ने कहा कि वे अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी समस्याओं से भली भाति परिचित है फिर भी यदि लोगों के ज़हन में कोई अन्य नया विकासकारी विचार आए तो उन्हे तुरंत अवगत कराएं ताकि नए विकास कार्य भी पूरे करवाए जा सकें ।
इस अवसर पर बाबू खान, अजय गुप्ता, जवाहर बंसल, एमएल तनेजा, राव महेंद्र, पंकज, दिनेश गर्ग, हरीश पराशर, रमेश बंसल (XEN) व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY