स्वच्छ मनुष्य में होता है स्वच्छ आत्मा का वास : ऋषि चौधरी

स्वच्छ मनुष्य में होता है स्वच्छ आत्मा का वास : ऋषि चौधरी
rishi choudhary faridabad,
सफाई अभियान चलाते युवा भाजपा नेता ऋषि चौधरी

-युवा भाजपा नेता ने वार्ड नंबर-3 में चलाया सफाई अभियान
todaybhaksar.com
faridabad| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर युवा भाजपा नेता ऋषि चौधरी के नेतृत्व में वार्ड नंबर-3 संजय कालोनी लाल कोठी वाला 22 फुट रोड से लगती गलियों में युवाओं ने सफाई अभियान की विधिवत रुप से शुरूआत की।
इस दौरान युवाओं ने झाडू लगाकर गलियों की साफ सफाई की वहीं कूडे के लगे ढेरों को भी हटाया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए ऋषि चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वच्छता अभियान का जो नारा देश व प्रदेश की जनता को दिया है, आज लोग उसके प्रति जागरूक हो गए है और स्वच्छता अभियान में भाग लेकर अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई का बीडा उठा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ मनुष्य में स्वच्छ आत्मा वास करती है इसलिए हमें घरों के साथ-साथ अपने आसपास गली-मोहल्लों को भी साफ रखना चाहिए ताकि गंदगी से कोई बीमारी आदि न पनप पाए।चौधरी ने कहा कि आज इस अभियान के तहत कई गलियों में साफ सफाई की गई है और आने वाले दिनों में भी यह अभियान बदस्तूर जारी रहेगा और वार्ड की समूची गलियों व मोहल्लों को साफ सुथरा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में लाकर जो तोहफा दिया है, इसके लिए हमें इस शहर को साफ सुथरा बनाना चाहिए ताकि सफाई के मामले में यह जिला समूचे देश मेें अपनी अलग पहचान बना सके। उन्होंने इस अभियान में हिस्सा लेने वाले युवाओं से भी आह्वान किया कि वह इस अभियान के माध्यम से जहां-जहां साफ सफाई करने जाए, वहां रहने वाले लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें ताकि हमारा शहर पूरी तरह से स्वच्छ बन सके। इस अवसर पर  मनोज बडगूजर, जीतू बडगूजर, गौरव चौधरी, मंगल गोस्वामी, धर्मेंद्र यादव, रवि नंदकिशोर शर्मा, अभिषेक, घनश्याम बघेल, राजू बघेल, मोहन चौधरी, रघुनाथ, हरिप्रसाद पंडित,कीर्तन, संत पाल,आनंद चौधरी, देवराज चौधरी, मुन्नीलाल शर्मा, रामकिशोर, राहुल, आर.के मिश्रा, दीपक, सोनू, आनंद, सुनील राज, आकाश, अनिल कुमार, स्वर्ण सिंह, अभिषेक, राकेश, मोहन, मनोज कुमार, अरुण कुमार, रवि, सोनू, रविंदर, हरीश, जीतेंद्र, प्रेमचंद मदान, छोटू, पुष्पेंद्र नागर सहित अनेकों युवा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY