आधुनिक विकास में सहयोगी बने कानून : सिंह

आधुनिक विकास में सहयोगी बने कानून : सिंह
homerton grammar school faridabad
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं।

Todaybhaskar.com
Faridabad। सैक्टर-21 ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में तिरंगा लहराया गया। तिरंगे के सामने सभी ने सलामी दी।
नन्हें मुन्हे बच्चों ने ऐ वतन ऐ वतन तुझको मेरी कसम पर जब मंच पर नृत्य करते हुए आए तो सभी आजादी की भावना से भर उठे। आठवीं कक्षा के छात्रों ने गांधी जी पर नाटक प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने वर्तमान लोकतंत्र की ओर सभी का ध्यान खींचा और अंग्रेजो के समय के बने पुराने पड़ गए कानूनों को हटाकर देश के आधुनिक विकास को सहयोग देने वाले कानूनों को लागू करने की जरूरत है। इस मौके पर राजदीप सिंह, शबाना आलम, गुरप्रित व अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद थी।

LEAVE A REPLY