देश बेटा और बेटी के फर्क को भूल चुका है: भाटी

देश बेटा और बेटी के फर्क को भूल चुका है: भाटी
satpal bhati bjp faridadbad
गांव भूपानी स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में गांव की शिक्षित बेटियों के साथ युवा समाजसेवी सतपाल भाटी।

Todaybhaskar.com
Faridabad।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गांव भूपानी स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आज कादिन देश का सलाम बेटियो के नाम के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सतपाल भाटी मौजूद थे। इस मौके पर सतपाल भाटी ने कहा कि आज हमारा देश बेटा और बेटी के फर्क को भूल चुका है क्योकि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम ने देश में जादू किया और आज हमारी बेटियां बेटो के बराबर सम्मान पा रही है।
सतपाल भाटी ने कहा कि बेटियां बेटो से बराबर है आज हमारे ही देश की बेटियों ने विदेशों में भी अपनी ताकत एवं दिमाग का लोहा मनवाया हुआ है। वैज्ञानिक, डाक्टर, सैनिक सहित इंजीनियर जहां भी देखों हमारी बेटियों ने अपना मुकाम बना रखा है इसीलिए बेटियों को पूरा मान सम्मान एवं उनका अधिकार देने में पीछे नहीं हटे। इस मौके पर सतपाल भाटी ने गांव की होनहार एवं शिक्षित बेटियों उमा, पूनम, ललिता, सोनम, सपना, उषा,चंचल, नीलम, तनुजा, राधिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिसंीपल सीमा शर्मा ने आये हुए अतिथियों का आभार जताते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की एवं कहा कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले गांव की सभी होनहार बेटियों पर हमें नाज है वह शिक्षा में किसी भी तरह से कम नहीं है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच मेहरचंद, वीरपाल, बिजेन्द्र, मनोज भाटी, कुसुम ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष दिनेश, गीता चौहान, नरेश चौहान, ओमप्रकाश, जशराज, गौतम, दया किशन, सहित स्कूल का समस्त स्टाफ व गांव के अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY