करीब 1100 ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच

करीब 1100 ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज एवं फोर्टिस अस्पताल के निदेशक डॉ. अमित धवन।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर 44 स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम, श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम में रविवार को मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस कैंप में फोर्टिस अस्पताल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने लोगों को प्रसाद व आर्शीवाद प्रदान कर उनके मंगल की कामना की।
इस अवसर पर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। लोगों को बीमारियों को दूर रखने के लिए जागरुक रहना चाहिए। उन्होंने भक्तों को प्रसाद व आर्शीवाद भी प्रदान किया। हीं फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद के निदेशक डॉ. अमित धवन ने उनके साथ मिलकर कैंप की शुरुआत कराई। धवन ने कहा कि लोगों में बेहतर स्वास्थ्य जागरुकता आए, इसके लिए कैंपों का आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसे कैंपों में फोर्टिस भी भागीदारी कर जनभागीदारी निभाना चाहता है। इस शिविर में डॉ. राकेश कुमार, डॉ पीके झा, डॉ. संजीव झा, डॉ. एस डी चौधुरी, डॉ ममता ठाकुर, डॉ. चेतन स्वरूप, डा. विनिता चरण, डॉ. पूजा आनंद, डॉ. राजू कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY