नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की सीएम विंडो पर नहीं हो रही जांच   

नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की सीएम विंडो पर नहीं हो...
nagar nigam faridabad

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में रहने वाले भगत सिंह सैनी ने नगर निगम अधिकारियों पर सीएम विंडो पर दी गई शिकायत की जांच न करने का आरोप लगाया है। भगत सिंह ने दोबारा से सीएम विंडो की शिकायत देकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से इस मामले में अब जांच किए जाने और ईमानदार अधिकारी से जांच करवाने की मांग की है। भगत सिंह का यह भी आरोप है कि जिस अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया था वह नगर निगम के क्लर्क विशाल कौशिक के बराबर सीट पर ही बैठता है और उसका परम मित्र है, इसलिए यह जांच किसी दूसरे अधिकारी को दी जानी चाहिए।
सीएम विंडो पर दी गई शिकायत में भगत सिंह ने बताया उसने एक शिकायत 20 मई 2019 को सीएम विंडो पर दी थी जिसमें उसने निगम के क्लर्क विशाल कौशिक पर ज्यादा संपत्ति अर्जित करने और उसका साथ देने वाले लोकेश गॉड के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले की शिकायत जब नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले में अकाउंट ब्रांच में ही तैनात सतीश को जांच अधिकारी बनाकर इस मामले की जांच जल्द से जल्द करने का आदेश दिया था। लेकिन 1 महीने से भी अधिक बीत जाने के बाद सतीश कुमार ने इस मामले में कोई जांच नहीं की और ना ही अपने उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपी।
शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि जांच अधिकारी सतीश के खिलाफ पहले भी निगम के कामकाज में घालमेल करने के आरोप लगते रहे हैं। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री हरियाणा से इस मामले में विशाल कौशिक की संपत्ति की जांच करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY