प्रदूषण व शोर रहित गाड़ियों से उठेगा कूड़ा, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने प्रोजेक्ट में दिखाई रूचि

प्रदूषण व शोर रहित गाड़ियों से उठेगा कूड़ा, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग...
deputy mayor manmohan garg,

– फरीदाबाद की बेलमाक्स कंपनी ने चीन की कंपनी के साथ साइन किया एमओयू
– आने वाले दिनों में नगर निगम को ट्रायल पर दी जाएंगी गाड़िया
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| जल्द ही शहर की सड़कों पर प्रदूषण व शोर रहित गाड़ियां कूड़ा उठाते हुए दिखाई देंगे। जिले की एक प्रसिद्ध ऑटोमोटिव कंपनी बेलमाक्स ने इन इको फ्रेंडली गाड़ियों के डिजाइन, निर्माण व बिक्री के लिए चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सेनिटेशन व्हीकल कंपनी मिंगुओ इलेक्ट्रिक के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया है। सूरजकुंड स्थित होटल विवांता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेल्माक्स कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय भाटिया व चीन की कंपनी मिंगुओ की प्रसिडेंट जिया मिंग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग मुख्य रुप से मौजूद थे।
संजय भाटिया ने बताया कि इन प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक सेनिटेशन वाहनों का निर्माण फरीदाबाद में ही एक अत्याधुनिक कारखाने में किया जाएगा। इसके लिए एक पूरा ग्रीन कारखाना तैयार किया जाएगा। हमारी कंपनी बेलमाक्स ट्रक के चेसिस व पार्ट्स बनाने का काम करती है और देश में इसके सात बड़े कारखाने हैं। अब चीन की कंपनी के साथ हम इन इकोफ्रेंडली वाहनों का निर्माण करने का काम भी करेंगे। इसके माध्यम से हम स्वच्छ भारत मिशन व मेक इन इंडिया कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन वाहनों से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा और न ही इनसे शोर होगा। बिजली से चलने वाली इन गाड़ियों से शहर भर में कूड़ा उठाने का काम बड़ी आसानी से किया जा सकेगा। शुरूआत में हम कुछ गाड़ियों का निर्माण कर उन्हें नगर निगम को ट्रायल के रुप में भी देंगे।
इस विषय में हमने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग के साथ चर्चा भी की है। उन्होंने इन इलेक्ट्रिक वाहनों में काफी रुचि दिखाई और गाड़ियों के निर्माण व उनके काम करने के तरीके की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कंपनी प्रबंधकों के साथ भविष्य की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि वो गाड़ियों को लेकर नगर निगम कमिश्नर से बातचीत करेंगे ताकि नगर निगम ट्रायल के तौर पर इन गाड़ियों से कूड़ा उठाने का काम करे।

LEAVE A REPLY