मनधीर मान ने सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग उठाई  

मनधीर मान ने सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग उठाई  
mandheer maan,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। देश की सीमा पर रक्षा करने वाले जवानों में सबसे ज्यादा यादव समाज के युवाओं का योगदान होने के बावजूद भी केंद्र की सरकार द्वारा अहीर रेजिमेंट नहीं बनाने से यदुवंशी समाज नाराज हो गया है।
मंगलवार को फरीदाबाद के वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर सिंह मान के कार्यालय पर आयोजित अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा की बैठक में समाज के लोगों ने एक स्वर में केंद्र सरकार से सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की और यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी यह मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो समाज 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उखाडऩे के लिए मुहिम शुरु कर देगा। बैठक में मुख्य रुप से अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि देश में यदुवंशी समाज के करीब 26 करोड़ जनसंख्या है और सेना पर हरियाणा से सबसे ज्यादा यादव समाज के युवा देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं फिर भी अहीर रेजीमेंट ना बनाना सरकार द्वारा समाज की अनदेखी करना है। उन्होंने कहा कि 1857 में नसीपुर से राव तुलाराम के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल बजा था और उसके बाद ही पूरे देश में क्रांति का संचार हुआ, ऐसे में ऐसी मार्शल कौम की आज तक हर सरकार अनदेखी कर रही है।
उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि सेना में अहीर रेजिमेंट हो, जहां उनके नौजवान युवा पाकिस्तान व चाईना की सेना से टक्कर लेकर देश की सेवा करें, जब सरकार ने राजपूत, गोरख, नागा व सिख रेजिमेंट बना रखी तो फिर अहीर रेजीमेंट बनाने में क्या दिक्कत हो रही है।  साफ है कि हरियाणा से अहीर समाज के लोग काफी संख्या में सेना में शामिल होते रहे हैं लेकिन समाज की मांग को सरकार नहीं सुन रही। अहीर समाज कई बार सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाता रहा है, लेकिन समाज के सरकार ने नहीं सुनी। जिसको लेकर समाज के लोग अब सरकार से नाराज हैं । इसी नाराजगी के चलते यदुवंशी समाज के लोगों ने बसपा नेता मनधीर सिंह मान के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था दिखाई है और पार्टी के साथ चलने का निर्णय लिया है। इस मौके पर बसपा नेता मनधीर मान से यदुवंशी महासभा के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी मांग पूरी तरह से समाज व देशहित में है और भाजपा सरकार को उनकी इस मांग को पूरा करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हर समाज व बिरादरी को अपनी बात रखने का हक है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जनप्रतिनिधि चुनकर संसद भेजने का काम किया तो वह यदुवंश समाज के लोगों को विश्वास दिलाते है कि उनकी इस मांग को वह पुरजोर तरीके से उठाने का काम करेंगे। इस अवसर पर बिजेंद्र यादव ने मुकेश यादव को अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा का हरियाणा अध्यक्ष चुना वहीं राजस्थान के आरएस यादव को सचिव बना गया।

LEAVE A REPLY