इस अर्क को पीने से होगी समान्य प्रसूति, गीता जयंती महोत्सव में अर्क लेकर पहुंचे सुभाष डाबरा

इस अर्क को पीने से होगी समान्य प्रसूति, गीता जयंती महोत्सव में...
gobar ras ark

Yashvi Goyal
Faridabad। सेक्टर-12 हूड्डा प्रदर्शनी सभागार में आयोजित गीता जयंती के मौके पर प्रदर्शनी सभागार में लगी श्री गोपाल गौशाला की स्टॉल पर बैठे सचिव सुभाष डाबरा गोबर रस अर्क लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि आधुनिक समाज में गर्भवती को प्रसूति के दौरान ऑपरेशन करने के लिए बोल दिया जाता है। यदि प्रसूति के दौरान गर्भवती को यह गोबर दो ढक्कन पिला दिया जाएं तो गर्भवती समान्य रूप से बच्चे को जन्म देगी।
उन्होंने बताया कि उनकी गौशाला से आज तक हजारों लोग गोबर रस लेकर गए हैं और सभी गर्भवतियों ने समान्य रूप से बच्चे को जन्म दिया। सुभाष डाबरा ने बताया कि यह गोबर रस देशी गौ माता के मूत्र से बना हुआ है। जो गर्भवती के लिए एक प्रकार की औषधि है। उन्होंने बताया कि गऊ माता के दूध से लेकर मूत्र एवं गोबर मनुष्य के लिए फायदेमंद होता है। वह स्टॉल पर गोबर रस के अलावा गौमूत्र अर्क, नेत्र ज्योति, गोबर निर्मित साबुन, चूर्ण, फिनाईल, कॉलिन इत्यादि सामान लेकर आए हैं।

LEAVE A REPLY