सिटी प्रेस क्लब (वुमन कॉर्प्स) की सदस्यों ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर मनाया विश्व महिला दिवस

सिटी प्रेस क्लब (वुमन कॉर्प्स) की सदस्यों ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के...
City Press Club
सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद (वुमन कॉर्प्स) ने गांव घरौड़ा में ग्रामीण महिलाओं को जरूरत का सामान देते हुए।

महिला पत्रकारों ने ग्रामीण महिलाओं को समझाया स्वच्छता का महत्व
TodayBhaskar.com
Faridabad। city press club (वुमन कॉर्प्स) ने vidyasagar international school के साथ मिलकर घरोड़ा स्थित हरिजन बस्ती में महिलाओं के साथ मिलकर विश्व महिला दिवस मनाया।
इस अवसर पर वुमन कॉर्प्स की पूरी टीम ने 150 महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन एवं पानी की बोतल वितरित कीं। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष bijender bansal, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन धमीजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतपाल माटा, कोषाध्यक्ष मनोज मंडल और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने महिला साथियों की हौंसला अफजाई की।
इस मौके पर वुमन कॉर्प्स की अध्यक्ष Yashvi Goyal ने कहा कि विश्व महिला दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे लेकिन ऐसा कम ही देखने में आता है कि लोग आम ग्रामीण गृहिणियों के साथ विश्व महिला दिवस मनाते हों। इसलिए आज वुमन कॉर्प्स ने हरिजन बस्ती की महिलाओं के साथ विश्व महिला दिवस मनाया है जिसमें उन्हें मासिक धर्म को लेकर भी सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया कि किस प्रकार आप अपने पर्सनल हाइजिन पर भी ध्यान दें।

city press club

इस मौके पर अमर उजाला की वरिष्ठ पत्रकार हेमलता रावत ने कहा कि आज वुमन कॉर्प्स ने एक नई लकीर खींची है। आम गृहिणियों को कोई भी याद नहीं करता है। गृहिणी भी अपनी जिम्मेदारियों को उठाते हुए पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि जरूरतमंद महिलाओं को जिस तरह आज जरूरत की चीजें वितरित की गई हैं उससे समाज के अन्य लोग भी जरूरतमंद महिलाओं के साथ महिला दिवस मनाएंगे। न्यूज नेशन चैनल से प्रोड्यूसर पुष्पांजलि शर्मा ने कहा कि महिला समाज का निर्माण करती है, महिला ही वो शक्ति है जो ईश्वर को भी गर्भ में धारण कर सकती है। पुष्पांजलि ने गांव की सभी महिलाओं से अपील की कि वह अपने ऊपर भी ध्यान दें और मासिक धर्म के दौरान अपना विशेष ख्याल रखकर बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।

city press club
इस अवसर पर वाइॅस ऑफ हरियाणा से शालू तंवर, जनपुकार से सृष्टि खंडेलवाल, पहचान फरीदाबाद से अंजलि, वाइट मिर्ची से वर्षा राठौर, टुडे भास्कर से कशिश जैन, अंकिता शर्मा, पहचान फरीदाबाद से सिमरन, कविश सिंह, मानवाधिकार किरण से डॉली शर्मा,  विद्यासागर इंटरनेशनल से भावना आदि ने सभी महिलाओं को उनका जीवन प्रेरणा के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

city press club

फोटो- सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद (वुमन कॉर्प्स) ने गांव घरौड़ा में ग्रामीण महिलाओं को जरूरत का सामान देते हुए।

LEAVE A REPLY