बीजेपी सरकार में सच में है बेटियों को बचाने की जरूरत – सन्नी बादल

बीजेपी सरकार में सच में है बेटियों को बचाने की जरूरत –...
unnao rape case

– एनएसयूआई ने नेहरू कॉलेज पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| यूपी के उन्नाव जिले में हुए बलात्कार के विरोध में एनएसयूआई की टीम ने सेक्टर 16 स्थित नेहरू कॉलेज पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष सन्नी बादल ने किया। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर सन्नी बादल ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है।
उन्नाव में लड़की के साथ हुई घटना इसका प्रमाण है। इस घटना का आरोप बीजेपी विधायक पर है और इसलिए सरकार अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ का नारा दे रही है और दूसरी तरफ बीजेपी नेता ही बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सरकार का ये नारा केबल जुमला बन कर रह गया है। आज सही मायने में बीजेपी नेताओं से बेटियों को बचाने की जरूरत है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने इस घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। मौके पर तरुण टीके, विनय चौहान, राहुल भारद्वाज, सुमित मंडल, गौरव सिंह, शिवम, गोविंद शर्मा, राजू, बल्ली आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY