बड़े नेताओं को छोटे चुनाव में उतरना शोभा नहीं देता 

बड़े नेताओं को छोटे चुनाव में उतरना शोभा नहीं देता 
lalit goswami
todaybhaskar.com
faridabad। नगर-निगम चुनाव को लेकर सर गर्मी बढ़ चुकी हैं। पार्षद उम्मीदवार जीत दर्ज कराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के दौर तेज होने लगे हैं। वहीं बड़े नेता अपने नौनिहालों के जरिए अपनी धसक पूरी करने में जुटे हैं।
वार्ड नंबर 14 से पार्षद उम्मीदवार नरेश गोंसाई के बड़े भाई व बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी ने टुडे भास्कर की टीम को बताया कि उनका भाई नेता नहीं बल्कि जनता का सेवक है। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को इस छोटे चुनाव में नहीं उतरना चाहिए, यह उन्हें शोभा नहीं देता है।
ललित गोस्वामी ने बताया कि निगम चुनाव पंचायती चुनाव है। इस चुनाव में बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों को आगे नहीं आना चाहिए। वार्ड चुनाव बहुत छोटे एरिया का होता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एसी चौधरी के घर से भी पार्षद उम्मीदवार उतारने के सवाल पर गोस्वमी ने कहा कि एसी चौधरी जी का कद बहुत बड़ा है, उन्हें ऐसे छोटे चुनावों में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षो में निर्वतमान पार्षद चारू गोसाई ने जमकर विकास कार्य करवाए। जिन्हें आज भी देखा जा सकता है। सडक़, बिजली, पानी से लेकर लोगों की समस्याओं को सुना गया। ललित गोस्वामी ने बताया कि नरेश को हमने कह रखा है कि तू सेवादार है -नेता नहीं। यही कारण है कि आज भी नरेश लोगों द्वारा दी गई जीप में ही चलता है।
ललित गोस्वामी ने मोदी की नोटबंदी को सही बताते हुए कहा कि लोग चुनावों में पानी की तरह पैसा बहाते हैं, नोटबंदी से इस खर्चे पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में तो लोग उस उम्मीदवार को वोट देते हैं जिसे वह कभी भी याद कर सकें और पिछले बीते कई वर्षों से हम जनता की सेवा कर रहे हैं। जनता को देखना होगा कि उनके लिए काम कौन करता है। वह उसे ही वोट दें।

LEAVE A REPLY