मानव रचना राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ

मानव रचना राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
manav rachana university

todaybhaskar.com
faridabad| मानव रचना राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा  (एमआरएनएटी-2017) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ है | मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी या मानव रचना यूनिवर्सिटी में जो छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं वह , मानव रचना राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एमआरएनएटी-2017) में भाग ले सकते  हैं |
एमआरएनएटी-2017 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 10 मई 2017 है
एमआरएनएटी परीक्षा के आधार पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और मानव रचना यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा | वह छात्र जिन्हें एम.टेक. एमबीए और बी.आर्क में प्रवेश लेना है वह सीधे आवेदन कर सकते हैं | एमआरएनएटी-2017 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें आवेदकों का विभिन्न क्षेत्रों में तर्क के आधार पर क्षमता की पहचान की जाती है | मानव रचना में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु यह प्रवेश परीक्षा देश के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी | एमआरएनएटी परीक्षा के बाद, उसी दिन छात्रों को एक सामूहिक डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार में शामिल होना होगा | इसके बाद, प्रवेश परीक्षा में पाए गए अंकों के मेरिट के आधार पर छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा |
एमआरएनएटी के अंतर्गत मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के निम्न पाठ्यक्रम शामिल हैं – बी.टेक,बी.टेक(लेटरल), बीसीए,बीएससी,बीपीटी,बीबीए,बी.कॉम,बीए(ऑनर्स), बीए- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन , बी. डिजाईन, मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क, एमसीए,एमसीए(लेटरल), एमपीटी, एम.कॉम, एमए- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तथा एमए |
एमआरएनएटी के अंतर्गत मानव रचना यूनिवर्सिटी के निम्न पाठ्यक्रम शामिल हैं – बी.टेक,बी.टेक(लेटरल), बीएससी (ऑनर्स) ,बीबीए,बी.कॉम,बीए(ऑनर्स), बीए(ऑनर्स), बी.एड, बी.ए -बी.एड, बीएससी बीएड, बीएएलएलबी, बी.कॉम एलएलबी, एमएससी, एमए(एजुकेशन) | छात्र उद्योग के साथ एकीकृत जेबीएम के सहयोग से एमटेक, एमबीए और बीटेक(लेटरल) मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ब्रिग. एस एन सेतिया, निदेशक (प्रवेश) एमआरइआई ने बताया कि –“एमआरएनएटी परीक्षा छात्रों को उनके विकल्प के लिए एक आदर्श साधन है जो छात्र पेशेवर या उच्च शिक्षा कार्यक्रम पर विचार कर रहे हैं , उनको उनके चुनाव के लिए सक्षम बनाती है । एमआरएनएटी परीक्षा के बाद छात्रों को उनके कौशल और प्रतिभा के आधार पर सलाह दी जाती है की वह सही कैरियर का चुनाव कर सकें तथा एक उज्ज्वल और आशाजनक भविष्य के लिए आगे तैयार हो जाएँ|”

छात्र जो एमआरएनएटी-2017 में शामिल होना चाहते हैं वहapply.manavrachna.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए www.manavrachna.edu.in पर देख सकते हैं या 0129-4259000 पर कॉल कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY