अब उद्यमियों के तारणहार बनेंगे उद्यमी उपमहापौर

अब उद्यमियों के तारणहार बनेंगे उद्यमी उपमहापौर
deputy mayor manmohan garg
मनमोहन गर्ग, उपमहापौर

– उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए बनाई ईमेल
– उद्यमियों को लाइसेंसराज जैसी समस्या से नहीं होने देंगे दो चार
yashvi goyal
faridabad। औद्योगिक नगरी के उद्यमियों को राहत देने के लिए उपमहापौर मनमोहन गर्ग सामने आए हैं। उन्होंने उद्यमियों की समस्या के लिए एक केंद्रीकृत ईमेल आई बनाकर उद्यमियों से समस्याएं भेजने के लिए कहा है। वह सभी उद्यमी संगठनों को पत्र भी लिख रहे हैं।
जिले में छोटे बड़े करीब 40 हजार उद्योगों एवं वर्कशॉप में लाखों लोगों को रोजगार मिलता है लेकिन इन काम धंधों को शुरु करने वाले उद्यमियों को विभिन्न विभागों से अनेक काम करवाने के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन अब उनकी समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद के उपमहौपार मनमोहन गर्ग सामने आए हैं। उन्होंने आज समाज को बताया कि बिजली निगम से लेकर अनेक सरकारी वि ाागों से काम करवाने के लिए उद्यमियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन वह सभी उद्यमी संगठनों के साथ मिलकर इन समस्याओं को दूर करने में दिन रात एक करने के लिए तैयार हैं।
उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने बताया कि उद्यमियों को कंपनी लाइसेंस से लेकर बिजली निगम व अन्य कई काम करवाने में महीनों निकल जाते हैं जिसमें उनके समय और पैसे का काफी नुकसान होता है। चूंकि वह स्वयं एक उद्यमी हैं इसलिए उद्यमियों की सभी समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से परिचित हैं। इसके लिए उन्होंने एक ईमेल inddmoffice@gmail.comनाई है। जिस पर शहर के लघु, मध्यम और बड़े सभी वर्गों के उद्यमी अपनी उद्योगों से संबंधी कोई भी समस्या को भेज सकेंगे। इन समस्याओं का समाधान स्वयं उपमहापौर मनमोहन गर्ग निकलवाने के लिए विभाग के अधिकारियों से संपर्क करेंगे।
मनमोहन गर्ग उद्यमी संगठनों को लैटर लिखकर इस काम में मदद मांगेंगे और वह उद्यमियों को पेश आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का सामाधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY