शेख अतीक के पते पर सुषमा ने जताई आपत्ति

शेख अतीक के पते पर सुषमा ने जताई आपत्ति
sushma swaraj

Todaybhaskar.com
Desk| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्विटर पर कश्मीरी छात्र शेख अतीक को भूगोल का पाठ पढ़ाया। हुआ यूं कि फिलीपींस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक कश्मीरी छात्र ने नए पासपोर्ट के लिए सुषमा से मदद मांगी थी। लेकिन उसकी प्रोफाइल पर लोकेशन ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ लिखी थी। यह देखकर सुषमा ने सबसे पहले उसके पते पर आपत्ति जताई। इस पर स्टूडेंट ने अपनी प्रोफाइल में बदलाव किया, जिसे देख विदेश मंत्री ने प्रसन्नता जताई।

स्टूडेंट अतीक को रिप्लाई में दो ट्वीट किए
– अतीक ने गुरुवार सुबह 6 बजे ट्वीट कर विदेश मंत्री से कहा, “मेरा पासपोर्ट डैमेज हो गया है। इस वजह से मैं भारत नहीं आ पा रहा हूं। मुझे मेडिकल चेकअप के लिए भारत आना है। मैंने एक महीने पहले इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया। आप इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मेरी मदद करें।”

सुषमा ने कहा- ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ जैसा कोई स्थान नहीं
– सुषमा स्वराज ने छात्र के ट्वीट के जवाब में लिखा, “अगर आप जम्मू-कश्मीर राज्य से हैं, तो हम निश्चित रूप से आपकी मदद करेंगे। लेकिन आपकी प्रोफाइल कहती है कि आप ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ से हैं। ऐसा कोई स्थान नहीं है।”

– स्वराज के ट्वीट के तुरंत बाद छात्र ने अपनी प्रोफाइल से ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ हटा लिया। जिसके बाद स्वराज ने खुशी जाहिर करते हुए मनीला में भारतीय दूतावास से उसकी मदद करने के लिए कहा।

मदद मांगने के बाद हटाई प्रोफाइल
– कश्मीर स्टूडेंट के प्रोफाइल में भारत अधिकृत कश्मीर लिखे जाने पर ट्विटर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। लोगों ने गुस्से में कई कमेंट किये, जिसके बाद अब इस यूजर्स ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।

LEAVE A REPLY