स्वामी प्रभुपाद जी की जीवनी बड़े पर्दे पर हुई रिलीज

स्वामी प्रभुपाद जी की जीवनी बड़े पर्दे पर हुई रिलीज
prabhupada

todaybhaskar.com
faridabad। पूरे विश्व को भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का पाठ पढ़ाने वाले इस्कॉन के फाउंडर स्वामी आचार्य श्रीला प्रभुपाद जी की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘हरे कृष्ण’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इसे मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में तैयार किया गया है। फिल्म की अवधि 90 मिनट की है।
सेक्टर 37 इस्कॉन मंदिर के जीएम गोपेश्वर प्रभु ने बताया कि इस फिल्म में आचार्य श्रीला प्रभुपाद जी का विश्व में भगवान कृष्ण से लोगों को जोडऩे के अभियान के बारे में बताया गया है। इसमें संपूर्ण जीवन चरित्र का चित्रण किया गया है। इसके माध्यम से श्रद्धालुओं को इस्कॉन के सफर की जानकारी मिलेगी। किस तरह पूरे विश्व को भगवान कृष्ण के भक्ति से जोड़ा जा रहा है। इसके बारे में फिल्म के माध्यम से जानकारी मिलेगी। इस फिल्म के माध्यम से श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक शक्ति जागृत होगी। उन्हें अपनी संस्कृति के जड़ों से जुडऩे का मौका मिलेगा। पुस्तक गीता में बताए गए जीवन जीने की कला से जुड़ेंगे। इस्कॉन की स्थापना श्रीला प्रभुपाद जी ने 1965 में की गई थी। पूरे विश्व में 650 इस्कॉन के सेंटर हैं। इसमें मंदिर, स्कूल व कॉलेज शामिल है। इस्कॉन अपनी स्थापना का 50 साल मना रहा है।

LEAVE A REPLY