थैलासीमिया करियर टेस्ट से कम होगी थैलासीमिया बच्चों की संख्या 

थैलासीमिया करियर टेस्ट से कम होगी थैलासीमिया बच्चों की संख्या 
foundation against thalassaemia

Todaybhaskar.com
Faridabad| फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा आज थैलासीमिया करियर टेस्ट का निशुल्क विशाल कैंप के एल मेहता दया नन्द महिला महा विद्यालय   में लगाया गया। छात्रों में सुबह से ही यह टेस्ट करवाने के लिए उत्साह देखते ही बनता था।
यह कैंप हरियाणा में अपने तरह का पहला कैंप था जिसमे 451 छात्राओं का एच बी ऐ २ जो थैलासीमिया करियर का टेस्ट होता है निशुल्क किया गया जिसके लिए सुनील तलवार एवं उनके परिवार, दीपल वशिष्ठ, मीनल महाजन सचदेवा, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ईस्ट, गुरु नानकदेव जी चैरिटेबल पैथ लैब  का भरपूर सहयोग रहा।
इस अवसर पर दयानन्द शिक्षण सस्थान के वाईस प्रेजिडेंट श्री आनंद मेहता कॉलेज की प्रिंसिपल वंदना मोहला, युथ रेडक्रॉस की इंचार्ज डॉ संगीता कुलश्रेश्ठ, डॉ. शील सिंह, डॉ मीनू भाटिया, आदि प्राध्यपिकाये उपस्तिथ थी। छात्राओं में यह टेस्ट करवाने की होड़ लगी हुए थी। अब लोगो को मालूम चल गया है की एक सुई के छोटे से दर्द से जीवन भर के दुःख से छुटकारा मिल सकता है। जैसा की संस्था ने ठाना है 2025 के बाद कोई भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा न हो यह उसी कड़ी का ही एक प्रयास था।
छात्रों को डॉ पुनिता हसीजा ने पहले से ही विस्तार से थैलासीमिया के बारे में बता दिया था साथ ही यह भी समझा दिया था की एक छोटे से टेस्ट से जीवनभर थैलासीमिया से छुटकारा पाया जा सकता है। आज के इस विशेष शिविर में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान विनायक गुलाटी, विक्रम वशिष्ठ, एच एल. भुटानी, रोटेरियन तरुण गुप्ता, दीपल वसिष्ठ, पूजा गुलाटी, रोटेरियन राजेश भाटिया, मदन चावला, रविंदर डुडेजा का भरपूर सहयोग रहा।  साथ रविंदर दुदजा ने बताया की जल्द ही ऐसा ही एक और निशुल्क शिविर लगाया जायगा ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस घातक बीमारी से बचाया जा सके.

LEAVE A REPLY