फिर गिरी रुपए की कीमत

फिर गिरी रुपए की कीमत
rupay,

Todaybhaskar.com
Desk| आरबीआई और सरकार के बीच जारी विवाद का असर रुपये पर एक बार फिर देखने को मिला| बुधवार के कारोबार में भारतीय रुपये ने एक बार फिर से डॉलर के मुकाबले 74 का स्तर पार कर लिया। आज दिन के कारोबार में रुपया 43 पैसे टूटकर 74.11 के स्तर पर जा पहुंचा, वहीं दिन के 12 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 74.04 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। रुपये में यह कमजोरी आयातकों की ओर से अमेरिकी करेंसी (डॉलर) की बढ़ी मांग के कारण देखने को मिली।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का मानना है कि दुनिया की तमाम मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और सरकार एवं आरबीआई के बीच जारी तनातनी के चलते घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर रुपया 73.91 पर खुलने के बाद कुछ ही देर में 43 पैसे टूटकर 74.11 के स्तर पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY