बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में लामबंद हुआ जाट समुदाय

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में लामबंद हुआ जाट समुदाय
jaat aarakshan,

Todaybhaskar.com
faridabad| बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में होने वाली बाइक रैली से पहले जाटों ने ताल ठोक कर सरकार की धड़कनें बढ़ा दी है। रैली को रोकने के लिए शनिवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला पदाधिकारियों की मीटिंग सीही गांव में हुई। जिसमें 15 फरवरी को लेकर रणनीति तैयार की गई।
मीटिंग में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव रामकिशन मलिक ने कहा कि 15 फरवरी तक जाटों की मांगों को नहीं माना गया, तो अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए फरीदाबाद जिले से सैंकडों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर हजारों जाट जींद पहुंचेंगे। जींद को चारों तरप  से सील किया जाएगा और किसी भी बाइक को नहीं घुसने दिया जाएगा। उन्होंने कहा की सरकार इससे पहले या तो उनकी मांगों को पूरा करे नहीं तो रैली का डटकर विरोध होगा। इस काम के लिए हरियाणा भर से जाट नेताओं की ड्यूटियां भी लगा दी गई हैं। उस दिन किसी भी सड़क पर बाइक को नहीं उतरने दिया जाएगा। मलिक ने कहा कि बीजेपी एक लाख बाइक पहुंचने की बात कह रही है। हम देखेंगे बीजेपी नेता बाइक कहां से लेकर जाएंगे। जब तक जाट आरक्षण, जेल में बंद युवाओं की रिहाई और अन्य मांगें पूरी नहीं होती तब तक रैली नहीं होने देंगे। 15 फरवरी को चारों तरप से ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ ऐसा हाल कर देंगे की कुछ भी नहीं गुजरने नहीं दिया जाएगा।
मीटिंग में पहुंचे इनेलो किसान सेल के जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह तेवतिया ने जाटों की मांगों का समर्थन करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जींद पहुंचने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बबलू हुड्डा, सुशांत सिंह ढांडा, साहिल चौधरी, मास्टर वीरेंद्र, रोहताश सौरोत, देशराज सराव, महावीर, राजवीर रावत, नाहर सिंह धारीवाल, अवतार मलिक, दीपक, धारा मलिक, बलवीर सिंह कालीरमण व विजय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY